scriptकांग्रेस का कड़ा फैसला, दो नेताओं को पार्टी से निलंबित किया, एक से पद छीना, जारी किया आदेश | Congress suspended two leaders from the party | Patrika News
भोपाल

कांग्रेस का कड़ा फैसला, दो नेताओं को पार्टी से निलंबित किया, एक से पद छीना, जारी किया आदेश

Congress- मध्यप्रदेश कांग्रेस में उथलपुथल का दौर अभी थमा नहीं है। पार्टी में आपसी खींचातानी और अनुशासनहीनता बदस्तूर जारी है।

भोपालMay 14, 2025 / 07:54 pm

deepak deewan

MP Congress suspended two leaders from the party

MP Congress president jitu patwari

Congress- मध्यप्रदेश कांग्रेस में उथलपुथल का दौर अभी थमा नहीं है। पार्टी में आपसी खींचातानी और अनुशासनहीनता बदस्तूर जारी है। कांग्रेस नेता पार्टी हित की बजाए व्यक्तिगत हित को सर्वोपरि रखकर काम करते देखे जा रहे हैं। यहां तक कि इसके लिए अपनी घोर प्रतिद्वंद्वी बीजेपी से भी जब तब हाथ मिलाते रहते हैं। ऐसे ही एक मामले में पार्टी ने सख्त रुख दिखाते हुए कई नेताओं पर कड़ी कार्रवाई की है। संगठन ने कुछ नेताओं को तो पार्टी से निलंबित ही कर दिया है।
एमपी कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए थांदला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गेंदाल डामोर को पद से हटा दिया है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा यह कार्रवाई की गई है। थांदला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पर अनुशासनहीनता व पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप में यह कार्रवाई की गई है। गेंदाल डामोर पर कांग्रेस स​मर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष को हटाने के​ लिए बीजेपी से हाथ मिलाकर अविश्वास प्रस्ताव लाने का आरोप है।
यह भी पढ़ें

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, मंत्री विजय शाह पर शाम 6 बजे तक एफआइआर के दिए आदेश, कर्नल सोफिया पर अभद्र टिप्पणी पर बढ़ीं मुश्किलें

संगठन में अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं

इसी के साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कुछ नेताओं के पार्टी से निलंबन की भी कार्रवाई की है। गेंदाल डामोर के पुत्र और पुत्रवधू को पार्टी से निलंबित किया गया है। इस संबंध में जारी आदेश में जिला पंचायत सदस्य शांति राजेश डामोर एवं राजेश गेंदाल डामोर को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किए जाने की बात कही गई है। गेंदाल डामोर, राजेश डामोर और शांति डामोर पर कार्रवाई के संबंध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय कामले ने आदेश जारी किया है। पत्र में साफ कहा गया है कि कांग्रेस संगठन में अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है।
यह भी पढ़ें

चकमा देकर भागे पूर्व विधायक को पुलिस ने पकड़ा, किया गिरफ्तार, बयानों से भड़के लोग

यह भी पढ़ें

ट्रेन में टॉयलेट के पास बैठने को मजबूर न हों हेडक्वार्टर लौट रहे सैनिक, आइएएस की बड़ी अपील

Hindi News / Bhopal / कांग्रेस का कड़ा फैसला, दो नेताओं को पार्टी से निलंबित किया, एक से पद छीना, जारी किया आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो