ये भी पढें
– एमपी में झमाझम बारिश-ओलावृष्टि बरपा रहा कहर, किसानों की फसल बर्बाद मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग(MP Weather) ने अगले 24 घंटों के दौरान 18 जिलों में आंधी के साथ बारिश(Rain Alert) का अलर्ट जारी किया है। डिंडौरी, सागर, दमोह, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, दक्षिण मंडला, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, उत्तर शहडोल, दक्षिण सतना और दक्षिण रीवा में आकाशीय बिजली के साथ हल्की गरज-चमक के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है। मऊगंज, जबलपुर और कटनी जिलों में भी मौसम बदल सकता है।
ये भी पढें –
गर्ल्स हॉस्टल की नाबालिग छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, मचा हड़कंप
सड़क पर बिछी ओलों की सफेद चादर
दमोह के हटा में शुक्रवार दोपहर अलग-अलग जगह ओलावृष्टि हुई। पटेरा, कुंडलपुर और कुहारी के बीच सबसे ज्यादा ओले गिरे। राहगीरों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। सड़क पर ओलों की सफेद चादर बिछ गई। बनगांव कुड़ई में भी ओले गिरे। बता दें कि इस समय किसानों की फसल कटाई का कार्य तेजी से चल रहा है। मौसम वैज्ञानिक प्रमोद कुमार रैकवार के अनुसार, मौजूदा सिस्टम का असर 22 मार्च तक रहेगा। 24 मार्च से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिसका प्रभाव प्रदेश में देखने को मिलेगा।