तूफान से आम-जामुन को नुकसान: प्रदेश में बेमौसम बारिश, तेज हवा और तूफान से आम और जामुन जैसे फलदार पेड़ों को नुकसान पहुंचा। आम और जामुन के 50 फीसद फल गिर गए। सबसे ज्यादा नुकसान छिंदवाड़ा, बैतूल में हुआ।
MP Weather: मौसम विभाग ने मंगलवार को एमपी के 38 जिलों में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक गति से हवाएं चलने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
भोपाल•May 13, 2025 / 07:44 am•
Avantika Pandey
Alert of hailstorm along with heavy thunderstorm and rain in MP
Hindi News / Bhopal / एमपी के 38 जिलों में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट, यहां भारी ओलावृष्टि की चेतावनी