इन 28 जिलों में बारिश-आंधी का अनुमान
मौसम विभाग की रिपोर्ट की मानें तो भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, देवास, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां जिलों में बारिश और तेज रफ्तार आंधी की संभावना है।
ऐसे ही अनुपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पांढुर्णा जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि प्रदेश में कई सिस्टम एक्टिव हैं। जिसके कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। 16 मई तक अनुमान जताया गया है कि हल्की बारिश के साथ गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
15 मई को कैसा रहेगा मौसम
15 मई को धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, आगर-मालवा, शाजापुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, राजगढ़, रायसेन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी,नर्मदापुरम, बैतूल,मंडला और बालाघाट में तेज आंधी और हल्की बारिश का अनुमान है।
16 मई को कैसा रहेगा मौसम
16 मई को भोपाल, उज्जैन, आगर-मालवा, राजगढ़, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, विदिशा, अशोकनगर, सागर, रायसेन, , दमोह, सिवनी, मंडला, गुना और बालाघाट जिलों में आंधी के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है।