script28 जिलों में झमाझम बारिश के साथ तेज आंधी की संभावना, IMD ने दी चेतवानी | weather update Possibility of strong thunderstorms with rain in 28 districts, IMD warns | Patrika News
भोपाल

28 जिलों में झमाझम बारिश के साथ तेज आंधी की संभावना, IMD ने दी चेतवानी

Weather Update: मध्यप्रदेश में इन दिनों आंधी-पानी का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने 14 मई को 28 जिलों में बारिश के साथ-साथ आंधी की संभावना जताई है।

भोपालMay 13, 2025 / 08:05 pm

Himanshu Singh

weather update
Weather Update: मध्यप्रदेश में मंगलवार को मौसम बदल गया। जिसके चलते तेज आंधी और बारिश हुई। राजधानी भोपाल में लगभग आधे घंटे तेज बारिश हुई। साथ ही रायसेन, विदिशा, रतलाम और बालाघाट में जमकर बारिश का असर देखने को मिला।

इन 28 जिलों में बारिश-आंधी का अनुमान


मौसम विभाग की रिपोर्ट की मानें तो भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, देवास, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां जिलों में बारिश और तेज रफ्तार आंधी की संभावना है।

ऐसे ही अनुपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पांढुर्णा जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है।

मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि प्रदेश में कई सिस्टम एक्टिव हैं। जिसके कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। 16 मई तक अनुमान जताया गया है कि हल्की बारिश के साथ गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
ये भी पढ़ें- 42 जिलों में धुआंधार बारिश के साथ आंधी-ओलावृष्टि की चेतावनी, स्ट्रांग सिस्टम हुआ एक्टिव

15 मई को कैसा रहेगा मौसम


15 मई को धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, आगर-मालवा, शाजापुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, राजगढ़, रायसेन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी,नर्मदापुरम, बैतूल,मंडला और बालाघाट में तेज आंधी और हल्की बारिश का अनुमान है।

16 मई को कैसा रहेगा मौसम


16 मई को भोपाल, उज्जैन, आगर-मालवा, राजगढ़, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, विदिशा, अशोकनगर, सागर, रायसेन, , दमोह, सिवनी, मंडला, गुना और बालाघाट जिलों में आंधी के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है।

एमपी में कब आएगा मानसून

एमपी में मानसून की एंट्री इस बार 6 दिन पहले होगी। यानी इस बार मानसून 15 जून को आ सकता है। मानसून की एंट्री मंडला, सिवनी, डिंडौरी, बालाघाट, अनूपपुर जिलों से होगी। पिछली बार मानसून 21 जून का आया था।

Hindi News / Bhopal / 28 जिलों में झमाझम बारिश के साथ तेज आंधी की संभावना, IMD ने दी चेतवानी

ट्रेंडिंग वीडियो