scriptएमपी के 12 जिलों में तेज आंधी और भारी बारिश का अलर्ट जारी, यहां बरसेंगे बादल | Alert of strong storm and heavy rain issued in 12 districts of MP, clouds will rain here | Patrika News
भोपाल

एमपी के 12 जिलों में तेज आंधी और भारी बारिश का अलर्ट जारी, यहां बरसेंगे बादल

MP Weather: मध्यप्रदेश में सक्रिय हवा के चक्रवात ने कहीं धूप तो कहीं छांव के हाल रहे। पूर्वी मप्र के इलाके में 12-15 जिले जहां तेज हवा और पानी की चपेट में हैं तो 20 से अधिक जिलों में पारा 40 के पार था।

भोपालApr 30, 2025 / 07:16 am

Avantika Pandey

heavy rain and storm alert in madhya pradesh

heavy rain and storm alert in madhya pradesh

MP Weather: मध्यप्रदेश में सक्रिय हवा के चक्रवात ने कहीं धूप तो कहीं छांव के हाल रहे। पूर्वी मप्र के इलाके में 12-15 जिले जहां तेज हवा और पानी की चपेट में हैं तो 20 से अधिक जिलों में पारा 40 के पार था। मंगलवार को गुना 43.5 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। दूसरी ओर सतना में तेज बारिश(Rain Alert) तो शहडोल में ओले गिरे। मई की शुरुआत भी बादल और बारिश से होने के आसार हैं। शाजापुर-सारंगपुर के बीच तेज हवा में रेलवे ओएचई लाइन टूटने से 5 घंटे रेल यातायात ठप रहा।
ये भी पढें – MP Weather: एमपी में तेज आंधी-बारिश के साश ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को प्रदेश के 12 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश(Rain Alert) का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें सीधी, रीवा, मऊगंज, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्ना शामिल हैं, जहां तेज हवा और बारिश होने की संभावना है। 

राजधानी में लोग बेहाल

राजधानी(MP Weather में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मंगलवार को दिनभर सूरज की तीखी किरणों और गर्म हवाओं का लोगों को सामना करना पड़ा। दोपहर में बादलों की आवाजाही के बावजूद तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का एक उच्चतम स्तर है। तपती दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा छा गया और लोग घरों में ही रहने को मजबूर हो गए।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है। उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते गर्मी का असर बढ़ रहा है। विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ दिनों में लू चलने की संभावना है। विशेष रूप से दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।

Hindi News / Bhopal / एमपी के 12 जिलों में तेज आंधी और भारी बारिश का अलर्ट जारी, यहां बरसेंगे बादल

ट्रेंडिंग वीडियो