मंदसौर जिले में शामगढ़ और सीतामऊ में जमकर बारिश हुई। रूपनी चौपाटी पर ओले भी गिरे। रतलाम के आलोट में आंधी चली जिससे पेड़ उखड़ गए। यहां बारिश भी हुई जबकि शाजापुर में भी आंधी के साथ हल्की बरसात हुई। सीहोर जिले के आष्टा में भी आंधी चली और बारिश हुई। आगर समेत कई अन्य जिलों में भी पानी गिरा।
कई जिलों में रात में बारिश का अलर्ट
प्रदेश के कई जिलों में रात में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आगर, देवास, नर्मदापुरम, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, राजगढ़, खंडवा, हरदा, सीहोर, शाजापुर जिलों में रात में हल्की बरसात होने का अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक आंधी चलने का अनुमान व्यक्त किया है।
2 और 3 मई को 40 जिलों में गिर सकता है पानी
राज्य के कुछ हिस्सों में चक्रवातीय परिसंचरण और टर्फ की सक्रियता के कारण पिछले 2-3 दिन से पानी गिर रहा है। 2 मई को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसका कम से कम दो दिनों तक प्रभाव रहेगा। इससे 2 और 3 मई को अधिकांश जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान प्रदेश के करीब 40 जिलों में बरसात हो सकती है।