ये भी पढें – अलर्ट मोड में प्रशासन, पीएम मोदी की सिक्योरिटी में बीड़ी-सिगरेट पर भी बैन पत्रिका टीम ने शनिवार को राजधानी के होटलों का बुकिंग स्टेटस जानने के लिए सिंगल स्टॉर से लेकर फाइव स्टॉर होटलों में संपर्क किया तो सभी होटलों ने अगले चार दिनों का बुकिंग स्टेटस फुल बताया। शहर की प्राइम लोकेशन एमपी नगर, टीटी नगर, अरेरा हिल्स के होटल कई दिन पहले से बुक हो चुके थे। ऐसे में भोपाल आने वालों को अब भोपाल के आसपास की होटलों में बुकिंग करानी पड़ रही है। भोपाल के आसपास के क्षेत्रों में बुकिंग की भी मशक्कत होने लगी है।
सीहोर, आष्टा तक के होटल बुक
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजकुल सिंह पाली ने बताया कि भोपाल के सभी होटल जीआइएस के कारण अगले चार-पांच दिन तक फुल हैं। सीहोर, आष्टा तक होटलों को बुक किया गया है। होटलों में कमरे कम पड़ गए, इसलिए अब होम स्टे और पेइंग गेस्ट बुकिंग शुरू हो चुकी है।
मप्र के जायके और संस्कृति का संगम
108 कमरों की टेंट सिटी न केवल निवेशकों के लिए ठहरने का विशेष स्थान होगी, बल्कि इसमें मप्र का स्पेशल फूड मेन्यू भी तैयार किया गया है। इसमें मालवा, बुंदेलखंड, बघेलखंड और निमाड़ के पारंपरिक स्वाद शामिल हैं। पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों का कहना है कि टेंट सिटी का विचार काफी अच्छा है और उमीद है कि इसे अच्छा प्रतिसाद मिलेगा। यह प्रदेश के पर्यटन के लिए एक और अवसर होगा।