पहले बनेगी सर्विस रोड
प्रोजेक्ट डायरेक्टर देवांश नरवाल ने यहां बताया कि सबसे पहले सर्विस रोड बनाई जाएगी, ताकि यातायात बाधित न हो। चौड़ीकरण में आने वाले पेड़ों को हटाया जाएगा और इनके बदले चार गुना से अधिक पेड़ लगाए जाएंगे। सड़क चौड़ीकरण में आने वाले बिजली पोल- पाइप लाइन को शिफ्ट करने की समय सीमा तय है। ये भी पढ़ें:
‘कश्मीर घाटी’ से मोह भंग, 40% तक बढ़ी इन 2 जगहों की बुकिंग किया जाएगा भूमि अधिग्रहण का काम
बैठक में आनंद नगर लाई ओवर निर्माण, रत्नागिरी तिराहे पर मैट्रो रेल लाई ओवर निर्माण व अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। आनंद नगर लाई ओवर निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण अगले एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए गए। मेट्रो के लिए भी यहां काम होगा और एलिवेटेड लेन बनेगी।
इसमें भी काम को तय समय पर पूरा करने का कहा। बायपास और मेट्रो के प्रोजेक्ट में समन्वय से काम करने का कहा गया। बैठक में नगर निगम, एनएचएआई, मेट्रो रेल कारपोरेशन, पीडब्ल्यूडी, राजस्व विभाग से जुड़े अफसर उपस्थित रहे।