नगर पालिका ने ऐसे अनेक लोगों को नोटिस देकर प्रकरण दर्ज कराने की धमकी दी थी। अब उसका असर यह हुआ कि कई लोगों ने काम प्रारम्भ कर दिया है। जबकि कुछ ने आश्वासन दिया कि हम कार्य शुरू करवा रहे है। इधर समय अवधि शुक्रवार 20 दिसम्बर को समाप्त हो रही है। ऐसे में प्रथम क़िस्त प्राप्त कर मकान नहीं बनाने वाले लोग नपा की आवास शाखा के चक्कर लगाते हुए सीज खातों को पुनः चालू कराने की मिन्नतें सीएमओ से करते आ रहे है।
पहले छत कराओं फिर दूसरी किस्त पाओं
नपा का स्पष्ट कहना है कि प्रथम क़िस्त की राशि से छत तक कार्य कराओं और दूसरी क़िस्त पाओं। मकान नहीं बनाने वालों से राशि वापस मांगी जा रही है। ऐसा नहीं करने वालो पर कार्यवाही की गाज गिर सकती है। वहीं इस मामले में नगर पालिका सीएमओ सुधीर उपाध्याय ने क़िस्त प्राप्त कर मकान नहीं बनाने वाले लाभार्थियों के खिलाफ शासन के आदेशानुसार प्रकरण दर्ज कराए जाएंगे।