इस तरह होगी बिजली बचत
अगर आप महीने में 300 यूनिट बिजली खर्च करते है और आपका बिल 1800 रुपए के आस-पास आता है। सुबह नौ से शाम पांच यानी आठ घंटे में चार यूनिट बिजली खर्च करते है तो महीनेभर में कुल खपत 120 यूनिट होगी। वर्तमान में इस खपत के लिए उसे 720 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। 20 प्रतिशत की छूट मिलने पर उसे 144 रुपये कम यानी 576 रुपये ही चुकाने पड़ेंगे।जानकारी के लिए बता दें कि एमपी मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी ने मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग को वित्तीय वर्ष 2025-26 की दी गई टैरिफ पिटीशन में यह प्रस्ताव रखा है। कंपनी ने नए वित्तीय वर्ष में औसत टैरिफ में 7.52 प्रतिशत वृद्धि की मांग की है।