केंद्रीय भेजी जाएगी गोपनीय रिपोर्ट
केंद्रीय नेतृत्व द्वारा पार्टी की छवि धूमिल करने वाले नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद लगातार प्रदेश संगठन द्वारा ऐसे नेताओं को पार्टी मुख्यालय तलब किया गया। साथ ही प्रदेश संगठन द्वारा इन नेताओं की एक गोपनीय रिपोर्ट भी तैयार करवाई जा रही है। जिसमें इन्होंने कब- कब अपनी पार्टी- संगठन के विपरित कार्य किया। और उसके बाद संगठन की नोटिस पर क्या जवाब दिया। ऐसे पूरी तथ्यात्मक गोपनीय रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिसे केंद्रीय नेतृत्व को भी भेजा जाएगा।
मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक में ट्रांसफर पॉलिसी को मिली मंजूरी, जानें किन-किन प्रस्तावों पर लगी मुहर
पूर्व मंत्री सहित कई विधायकों पर छाए संकट के बादल
भाजपा में पार्टी लाइन क्रॉस करने वाले नेताओं की फेहरिस्त बड़ी लंबी है। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह भी इसके दायरे में है। जिन्होंने एक नहीं बल्कि कई बार सत्ता और संगठन दोनों पर निशाना साधा। इसके बाद भाजपा विधायक चिंतामणी मालवीय ने विधानसभा में ही सरकार को निशाने पर ले लिया। बाद में संगठन की नोटिस का जवाब दिया कि माफी मांगना मेरे स्वभाव में नहीं है। इसके बाद हालही में देवास, सागर महापौर सहित पिछोर से विधायक प्रीतम लोधी और मऊगंज से प्रदीप पटेल लगातार कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े कर रहे है।