scriptभोपाल में नाम देखकर पुलिस वाले को पीटने वाले बदमाशों की निकली हेकड़ी… | mp news Police arrested 3 miscreants who beat policeman seeing his name | Patrika News
भोपाल

भोपाल में नाम देखकर पुलिस वाले को पीटने वाले बदमाशों की निकली हेकड़ी…

mp news: रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के परिसर में शराब पी रहे बदमाशों को रोकने पर पुलिसकर्मी दौलत खान के साथ मारपीट कर फाड़ी थी वर्दी…।

भोपालApr 29, 2025 / 06:53 pm

Shailendra Sharma

bhopal
mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिसकर्मी का नाम देखकर उसके साथ मारपीट करने वाले बदमाशों की आखिरकार हेकड़ी निकल गई। पुलिस ने हमला करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है इतना ही नहीं जिस जगह पर यानी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर में बदमाशों ने पुलिसकर्मी से मारपीट की थी वहीं पर उनका जुलूस भी पुलिस ने निकाला।

नाम देखकर पुलिसकर्मी पर किया था हमला

घटना 26-27 अप्रैल की दरम्यानी रात की है। तब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर में आरोपी एक कार में बैठकर शराब पी रहे थे। जिन्हें GRP पुलिसकर्मी दौलत खान ने शराब पीने से मना किया तो उन्होंने विवाद करना शुरू कर दिया और पुलिसकर्मी दौलत खान की नेम प्लेट पर नाम पढ़कर धार्मिक टिप्पणी करते हुए उसके साथ मारपीट की थी और उसकी वर्दी फाड़ दी थी। पुलिसकर्मी से हुई मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था।

यह भी पढ़ें

पति को नींद की गोली खिलाकर पड़ोसी प्रेमी के साथ पत्नी रफूचक्कर…


पुलिस ने निकाली आरोपियों की हेकड़ी

आरक्षक दौलत सिंह के साथ मारपीट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि दो आरोपी भाग गए थे। अब पुलिस ने फरार दोनों अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया है और उनकी पूरी हेकड़ी निकाली। जिस जगह पर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था पुलिस उन्हें वहां पर लेकर गई और उनका जुलूस निकला। पकड़े गए तीनों आरोपियों के नाम दिलीप अहिरवार, अमन यादव, जितेंद्र यादव हैं।

Hindi News / Bhopal / भोपाल में नाम देखकर पुलिस वाले को पीटने वाले बदमाशों की निकली हेकड़ी…

ट्रेंडिंग वीडियो