ये भी पढें- एमपी में 13 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार, निवेश प्रस्तावों से भर गई प्रदेश की झोली एमपी से बहुत अलग सा जुड़ाव : पंकज त्रिपाठी
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट(Global Investors Summit) में पंकज त्रिपाठी ने ‘जय महाकाल’ का उद्घोष करते हुए अपना संबोधन शुरू किया। अभिनेता ने कहा कि, ‘मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं, मैं बिहार में पैदा हुआ, मेरी कर्मभूमि मुंबई है लेकिन मैं मध्यप्रदेश(MP News) से एक अलग से जुड़ाव महसूस करता हूं। ऐसा इसलिए नहीं कि मै एमपी पर्यटन विभाग के ब्रांड एम्बेसडरबन गया हूं। मेरा एमपी से जुड़ाव बहुत पहले ही बन गया था।
अद्भुत, विलक्षण एमपी
पंकज त्रिपाठी(Pankaj Tripathi) ने कहा कि, ‘एमपी बहुत विलक्षण और अद्भुत है। भारत के कई सेलिब्रिटी जंगल देखने के लिए साउथ अफ्रीका चले जाते है। उनकी विदेशों में घूमने की कई तस्वीरें सामने आते रहते है। क्या जरुरत है इतना दूर जाने की? घूमना है तो भारत के मध्यप्रदेश आइए, यहां बहुत जंगल हैं, जो बहुत ज्यादा खूबसूरत है। ये भी पढें- कुबेरेश्वर धाम में आज से रुद्राक्ष महोत्सव, भोपाल-इंदौर हाइवे पर ट्रैफिक रूट डायवर्ट जीवन के सबसे सुखद पल
पंकज त्रिपाठी(Pankaj Tripathi) ने अपने जीवन के सबसे खूबसूरत पलों को याद करते हुए कहा – फुकरे थ्री की शूटिंग के दौरान मैं और मेरी पूरी टीम एमपी के खजुराहो आए थे। इस दौरान हम लोग 15 दिनों तक पन्ना नेशनल पार्क के एमपी टूरिस्म गेस्ट हाउस में ठहरे। यहां पर गुजारे गए 15 दिन और रात मेरे जीवन के सबसे सुखद पल थे। रात में गेस्ट हॉउस की बालकनी पर खड़े होकर जंगल में रोटी और खीरे के टुकड़े हिरन को खिलाने का ये पल बहुत सुखमय था।
ये भी पढें- 1.5 करोड़ का चलता-फिरता ईवी अस्पताल, पैथोलॉजी से लेकर ओटी टेबल तक मौजूद अगले महीने परिवार संग एमपी का भ्रमण
पंकज त्रिपाठी(Pankaj Tripathi) ने कहा कि, अगले महीने मैं अपने पूरे परिवार संग एमपी भ्रमण के लिए आऊंगा। मैं भारत की जनता से आग्रह करता हूं कि एक बार भारत के ह्रदय में आइए और देखिये की मध्यप्रदेश कितना खूबसूरत है और यहां के लोग कितने खूबसूरत है। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का धन्यवाद करते हुए अभिनेता ने कहा कि, मध्यप्रदेश सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद की इतना अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रोत्साहन देने के लिए। मैं आग्रह करता हूं कि पर्यटन के लोग, सिनेमा के लोग यहां आए और इस राज्य की खूबसूरती को महसूस करे।