scriptभोपाल में 500 करोड़ निवेश करेगी जर्मनी की कंपनी, MOU साइन | German company invest 500 crores in Bhopal MOU sign in mp global investor summit | Patrika News
भोपाल

भोपाल में 500 करोड़ निवेश करेगी जर्मनी की कंपनी, MOU साइन

MP Global Investor Summit : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन निवेशकों के बीच हजारों करोड़ रूपए के एमओयू साइन हुए हैं। इनमें से एक करार जर्मनी की एक कंपनी के साथ हुआ है।

भोपालFeb 25, 2025 / 04:24 pm

Faiz

MP Global Investor Summit
MP Global Investor Summit : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मानव संग्रहालय में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का दूसरा और समापन दिवस है। समापन से पहले प्रदेश सरकार और देशी-विदेशी कंपनियों के बीच राज्य में निवेश करने को लेकर कई महत्वपूर्ण करार हो रहे हैं। इनमें कई प्रदेश स्तरीय हैं तो कई शहरी स्तर पर। हालांकि, इन सभी निवेशों का लाभ प्रदेशवासियों को मिलेगा। इससे न सिर्फ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। बल्कि, आधुनिकता के क्षेत्र में भी राज्य कीर्तिमान रचेगा।
समिट के दूसरे दिन भी सरकार और निवेशकों के बीच हजारों करोड़ रूपए के एमओयू साइन हो चुके हैं। इनमें से एक करार जर्मनी की एक कंपनी के साथ भी हुआ है। खास बात ये है कि, कंपनी राजधानी में ही बड़ा निवेश करने जा रही है, जिसका बड़ा लाभ शहरवासियों को होगा।
यह भी पढ़ें- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में CM मोहन की बड़ी घोषणा, भोपाल-इंदौर बनेंगे महानगर

एयरपोर्ट मेंटनेंस का सेटअप लगाएगी जर्मनी की कंपनी

दरअसल, भोपाल एयरपोर्ट के पास एयरपोर्ट मेंटनेंस का सेटअप लगाया जाएगा। इसके लिए जर्मनी की एक कंपनी 500 करोड़ रुपए का निवेश करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए आज कंपनी द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन एमओयू साइन किया गया है।
यह भी पढ़ें- GIS 2025 Live : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का अंतिम दिन, गृहमंत्री अमित शाह निवेशकों से करेंगे चर्चा

ये महत्वपूर्ण करार भी हुए

-इंदौर से दो इंटरनेशनल एयरलाइन और तीन डोमेस्टिक एयरलाइन के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस कंपनी ने सरकार के साथ एमओयू साइन किया है।
-प्रधान एयर कंपनी भोपाल से अपना बेस हटाएगी। उज्जैन के आसपास स्मॉल एयरलाइन काम के लिए 150 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

-वहीं, एयर भारती ने प्रदेश में 5 नए एयरपोर्ट विकसित करने के लिए 750 करोड़ रुपए का करार किया है।
-इंदौर प्रशासन अगले 5 सालों के दौरान शहर में ढाई करोड़ पौधे लगाएगा। ऐसा करके 4 डिग्री तक शहर का तापमान कम करने का दावा किया जा रहा है।

Hindi News / Bhopal / भोपाल में 500 करोड़ निवेश करेगी जर्मनी की कंपनी, MOU साइन

ट्रेंडिंग वीडियो