scriptएमपी में वेतनवृद्धि पर बड़ा अपडेट, छिड़ी कानूनी लड़ाई, हाईकोर्ट में लगाई याचिका | CITU filed a petition demanding 11 months arrears | Patrika News
भोपाल

एमपी में वेतनवृद्धि पर बड़ा अपडेट, छिड़ी कानूनी लड़ाई, हाईकोर्ट में लगाई याचिका

arrears CITU news एमपी में वेतनवृद्धि को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। वेतन बढ़ाने के लिए अब कानूनी लड़ाई छिड़ गई है।

भोपालMar 10, 2025 / 09:20 pm

deepak deewan

CITU filed a petition demanding 11 months arrears

CITU filed a petition demanding 11 months arrears

arrears CITU news एमपी में वेतनवृद्धि को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। वेतन बढ़ाने के लिए अब कानूनी लड़ाई छिड़ गई है। इसके लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन यानि सीटू ने यह याचिका लगाई है। हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ के 10 फरवरी के फैसले पर रिव्यू पिटीशन दायर करते हुए सीटू ने टेक्सटाइल और फुटवियर श्रमिकों को बढ़ा वेतन देने की मांग की है। सीटू ने याचिका में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 19 जनवरी 2025 को पुरानी अधिसूचना में संशोधन करने की भी खिलाफत की है।
एमपी के करीब 25 लाख आउटसोर्स कर्मचारियों, श्रमिकों की वेतनवृद्धि को लेकर दायर याचिका में सीटू ने 11 माह का एरियर देने की भी पुरजोर मांग की है। सीटू ने अपनी याचिका में टेक्सटाइल उद्योगों के श्रमिकों को भी वेतनवृद्धि का लाभ देने की बात कही है।
सीटू ने याचिका में कहा कि राज्य सरकार द्वारा अप्रैल 2024 में जारी वेतनवृद्धि की अधिसूचना में सभी उद्योगों के कर्मचारी व श्रमिक शामिल किए थे पर 19 जनवरी 2025 में जारी अधिसूचना में कुछ श्रमिकों को अलग कर दिया। याचिका में इस संशोधन को चुनौती दी गई है।
सीटू ने इस संबंध में श्रमायुक्त को भी पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि जो नियोजन एरियर न दें, उनसे श्रम विभाग के इंस्पेक्टर श्रमिकों को यह राशि दिलाएं। सीटू ने एरियर को श्रमिकों का हक बताते हुए इसके लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाने की बात भी दोहराई।
सीटू के प्रदेश महासचिव प्रमोद प्रधान ने बताया कि हाईकोर्ट ने 3 दिसंबर 2024 को न्यूनतम वेतन पर स्टे समाप्त कर दिया था। इसके बाद वेतनवृद्धि के आदेश तत्काल जारी करना चाहिए था, पर ऐसा नहीं किया गया। और तो और, सरकार ने अधिसूचना में ही संशोधन कर दिया। प्रधान का यह भी कहना है कि हाईकोर्ट के फैसले की गलत व्याख्या की जा रही है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में वेतनवृद्धि पर बड़ा अपडेट, छिड़ी कानूनी लड़ाई, हाईकोर्ट में लगाई याचिका

ट्रेंडिंग वीडियो