scriptएमपी में बड़ी कार्रवाई, पूर्व मुख्य सचिव के करीबी के ठिकानों पर पहुंचे आयकर अधिकारी | Income tax raid on Saurabh Agrawal close to former Chief Secretary of MP | Patrika News
भोपाल

एमपी में बड़ी कार्रवाई, पूर्व मुख्य सचिव के करीबी के ठिकानों पर पहुंचे आयकर अधिकारी

Income tax raid on Saurabh Agrawal राज्य के एक पूर्व मुख्य सचिव के करीबी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है।

भोपालMar 10, 2025 / 05:37 pm

deepak deewan

Income tax raid on Saurabh Agrawal close to former Chief Secretary of MP

Income tax raid on Saurabh Agrawal close to former Chief Secretary of MP

Saurabh Agrawal एमपी में बड़ी कार्रवाई की गई है। राज्य के एक पूर्व मुख्य सचिव के करीबी कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे है। पूर्व अधिकारी के करीबी सौरभ अग्रवाल के घर समेत कई ठिकानों पर आयकर की टीम ने दबिश दी। IT के अधिकारी गोल्डन सिटी स्थित घर पहुंचे और दस्तावेज खंगालना शुरु कर दिया।
आयकर विभाग के अधिकारी इस संबंध में अभी कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार यह आयकर विभाग का रूटीन सर्वे है।

यह भी पढ़ें: एमपी के बीजेपी नेता का हार्ट अटैक से निधन, शादी में ही आ गई मौत, फैला शोक
कारोबारी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की अलग अलग टीमें पहुंची। चूनाभट्टी इलाके में भी आयकर अधिकारी पहुंचे हैं।

Hindi News / Bhopal / एमपी में बड़ी कार्रवाई, पूर्व मुख्य सचिव के करीबी के ठिकानों पर पहुंचे आयकर अधिकारी

ट्रेंडिंग वीडियो