scriptग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में CM मोहन की बड़ी घोषणा, भोपाल-इंदौर बनेंगे महानगर | CM Mohan big announcement at MP Global Investor Summit Bhopal Indore will become metropolitan cities | Patrika News
भोपाल

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में CM मोहन की बड़ी घोषणा, भोपाल-इंदौर बनेंगे महानगर

MP Global Investor Summit : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन का सेशन शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा- भोपाल-इंदौर को मेट्रोपॉलिटन शहर बनेंगे।

भोपालFeb 25, 2025 / 12:36 pm

Faiz

MP Global Investor Summit
MP Global Investor Summit : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन का सेशन शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की। अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि भोपाल-इंदौर को मेट्रोपॉलिटन शहर बनाना है। उन्होंने भोपाल और इंदौर में मेट्रोपॉलिटिन सिटी की अवधारणा लागू करने की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर को मुंबई और बाकी शहरों को इंदौर बनाना है। पहले उद्योगों को जोड़ेंगे, फिर 25 साल बाद सब जोड़ देंगे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दौरान केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहरलाल खट्टर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अधिकारी बोल रहे थे भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट नहीं हो सकती, पर मैंने कहा कि भोपाल में ही करना है। इंदौर में तो हो ही सकती है, लेकिन भोपाल में भी ये समिट करना है। सीएम डॉ मोहन ने कहा कि, इंदौर को मुंबई बनाना है, बाकी शहरों को इंदौर बनाना है। इंदौर और भोपाल को मेट्रो पोलिटियन शहर बनाना है। पहले उद्योगों से जोड़ेंगे, फिर 25 साल में सब जोड़ देंगे।
यह भी पढ़ें- GIS 2025 Live : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का अंतिम दिन, गृहमंत्री अमित शाह निवेशकों से करेंगे चर्चा

CM मोहन की घोषणा

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, मध्य प्रदेश में दो प्रमुख शहरों भोपाल और इंदौर में मेट्रोपॉलिटन सिटी की अवधारणा लागू की जा रही है। इंदौर मेट्रोपॉलिटन सिटी के तहत इंदौर, देवास, धार, पीथमपुर, उज्जैन सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों को मिलाकर एक सुव्यवस्थित और आधुनिक शहर विकसित किया जाएगा। जहां सड़क, परिवहन और अन्य बुनियादी सुविधाओं का व्यापक विस्तार किया जाएगा। इसी तरह भोपाल मेट्रोपॉलिटन सिटी में भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा और सीहोर के साथ नर्मदापुरम के कुछ क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा, जिससे यह एक सुसंगठित और विकसित शहरी क्षेत्र बन सके।
‘अनलॉकिंग लैंड वैल्यू एंड सिटीज’ विषय पर आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सेशन में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे। इस सत्र में इंटीग्रेटेड टाउन पॉलिसी और ईवी (EV) पॉलिसी पर विस्तार से चर्चा हुई। सत्र की शुरुआत नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने की। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि मेट्रो के आसपास अर्बन ग्रोथ सेंटर विकसित किए जाएंगे। साथ ही इंदौर में 30 फीसदी और भोपाल में 31 फीसदी एफएआर (FAR) बढ़ाने की योजना पर काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- MP Board Exam 2025 : 12वीं बोर्ड एग्जाम शुरु, नकल करने वालों पर होगा कड़ा एक्शन

दिनभर होंगी कई बैठकें

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आज 25 फरवरी को दिनभर मुख्यमंत्री मोहन यादव निवेशकों के साथ कई राउंड टेबल बैठकों में शामिल हो रहे हैं। इससे पहले सुबह 9:30 बजे प्रवासी मध्य प्रदेश समिट हुई। सुबह 10:30 बजे समिट हाल वन में टूरिज्म समिट, समित हाल 2 में सुबह 11:30 बजे माइनिंग समिट, दोपहर 2 बजे से एमएसएमई और स्टार्टअप समिट, दोपहर 2:00 बजे से अर्बन डेवलपमेंट समिट होगी। कनाडा, पोलैंड और मल्टीनेशनल इन्वेस्टर्स के साथ दिनभर राउंड टेबल बैठकें चल रही हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव की पहली बैठक 11:15 बजे से 12:30 बजे तक निवेशकों के साथ 121 मीटिंग चली। अब दोपहर 2 बजे से सीएम डॉ मोहन इन्वेस्टर्स के साथ सेकंड राउंड की मीटिंग करेंगे।

आज GIS का समापन

आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन होना है। समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। वे शाम 4 बजे भोपाल पहुंचेंगे। अमित शाह 4.20 को आयोजन स्थल जाएंगे। जहां वे एमपी पवेलियन और एक्सपीरियंस जोन देखेंगे। शाम 4.30 बजे समापन सत्र के लिए मुख्य हाल जाएंगे। जहां मुख्य सचिव अनुराग जैन समारोह में फॉरवार्ड मध्य प्रदेश का प्रजेंटेशन देंगे। प्रमुख उद्योगपतियों के संबोधन के बाद शाम 5 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का समापन भाषण होगा। इसके बाद शाम 6 बजे मीडिया ब्रीफिंग होगी।

Hindi News / Bhopal / ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में CM मोहन की बड़ी घोषणा, भोपाल-इंदौर बनेंगे महानगर

ट्रेंडिंग वीडियो