scriptमोहन सरकार के निर्देश, दो दिन में करें तबादले, ये है वजह | CM Mohan Yadav on New transfer policy give transfer instruction in two days | Patrika News
भोपाल

मोहन सरकार के निर्देश, दो दिन में करें तबादले, ये है वजह

Transfer in MP: सीएम मोहन यादव ने ली नई तबादला नीति की समीक्षा बैठक, 10 फरवरी तक करने होंगे ट्रांसफर, बताई ये बड़ी वजह…

भोपालFeb 09, 2025 / 08:09 am

Sanjana Kumar

CM Mohan Yadav
Transfer in MP: मंत्रियों को जरूरी तबादले दो दिन में करने होंगे। मोहन सरकार ने अंतिम समय सीमा 10 फरवरी तय की है। इसके बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआइएस) तक तबादले नहीं होंगे। मंत्रियों को यह काम प्राथमिकता के आधार पर करने होंगे। दरअसल, सीएम ने शुक्रवार को तबादला नीति की समीक्षा की थी। इसमें मुख्य सचिव अनुराग जैन भी मौजूद थे। समीक्षा के दौरान तय किया गया कि जीआइएस राज्य के लिए बड़ा विषय है। इसे सफल बनाना पहली प्राथमिकता है।
इसके लिए 10 फरवरी तक सभी विभाग प्रमुख प्राथमिकताओं वाले काम निपटा लें। इसी में नई तबादला नीति के तहत करने वाले तबादले भी शामिल हैं। लंबी चर्चा के बाद सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विभागों को निर्देश जारी कर दिए। बता दें कि महेश्वर में हुई कैबिनेट बैठक में जरूरी तबादलों के अधिकार मंत्रियों को देने संबंधी नीति को मंजूरी दी गई थी।

Hindi News / Bhopal / मोहन सरकार के निर्देश, दो दिन में करें तबादले, ये है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो