कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोमवार रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश के पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि यह युद्ध व्यापार के लिए नहीं था बल्कि देशवासियों की सुरक्षा और आत्मसम्मान के लिए था। सवाल यह है कि 22 दिन के युद्ध में देश को क्या मिला?
जीतू पटवारी ने कहा कि पाकिस्तान, दुनिया के रहमोकरम पर जिंदा है। उसकी कोई हैसियत नहीं… न पर्याप्त सैन्य बल है और न ही पैसा। 22 सैनिकों की शहादत और 28 सिविलियंस की हत्या हुई… उनको सिर्फ श्रद्धांजलि ही देने के अलावा हमारे पास कुछ नहीं है…
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने इन परिस्थितियों में बांग्लादेश निर्माण के समय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सख्त रुख की याद दिलाई। पटवारी ने कहा कि पूरा देश याद कर रहा है कि कैसे उन्होंने तब के अमेरिकी राष्ट्रपति निक्सन को दृढ़तापूर्वक जवाब दिया था, अमेरिका दबाव को नजरअंदाज करते हुए पाकिस्तान के दो टुकड़े करा दिए थे। जीतू पटवारी ने बताया कि प्रदेशवासियों को
इन तथ्यों से रूबरू कराने कांग्रेस “इंदिरा तेरी याद आई” अभियान शुरू करेगी। इस संबंध में एमपी कांग्रेस ने ट्वीट भी किया।
निक्सन को कैसे दृढ़तापूर्वक जवाब दिया था… अमेरिका को जवाब दिया था…
कांग्रेस ने प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का इस संबंध में अपने एक्स हेंडल पर वीडियो पोस्ट किया- बांग्लादेश के निर्माण के समय निक्सन को कैसे दृढ़तापूर्वक जवाब दिया था… अमेरिका को जवाब दिया था…लोग याद कर रहे हैं…ऐसे में हमने निर्णय लिया है कि एक कार्यक्रम बना रहे हैं जिसमें शहीदों की शहादत को याद करेंगे, उन्हें श्रद्धांजलि देंगे और इंदिराजी के शौर्य को याद करेंगे…भारत देश के प्रति आम नागरिक की आस्था बढ़े…देशभक्ति की भावना बढ़े…और कांग्रेस पार्टी ने समय समय पर देशहित में जो निर्णय लिए, उससे अवगत कराएं और सेना के शौर्य को याद करें।