ऐसे तैयार किया जा रहा कूप रिचार्ज पिट
कूप रिचार्ज पिट बनाने के लिए एक खास संरचना तैयार की गई है। जिसमें पत्थर और मोटी रेत की परतें होंगी। पिट का निर्माण कुएं से 3 से 6 मीटर की दूरी पर किया जाएगा। इसके लिए 3 मीटर लंबा, 3 मीटर चौड़ा और 8 मीटर गहरा गड्ढ़ा खोदा जा रहा है। गड्ढ़े में 8 इंच का पाइप डालकर इसे कुएं के अंदर डाला जाएगा। फिर कुएं में पाइप के छोर पर एल्बो लगाकर 1 फिट का पाइप नीचे की तरफ लगाया जाएगा। इसके बाद पाइपलाइन के जरिए कुएं तक पहुंचाया जाएगा।बुदेलखंड में 8 हजार कूपों का निर्माण जारी
लंबे समय से सूखा, जल संकट और पलायन का दंश झेल रहे बुंदेलखंड में अब जल संरक्षण की नई क्रांति शुरू हुई है। यहां के किसानों ने 8 हजार कूपों के निर्माण का कार्य शुरू किया है। जिससे यहां के किसानों को आने वाले समय में सिंचाई और पेयजल के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी तो मिलेगा। साथ ही भू- जल स्तर में भी वृद्धि होगी।प्रदेश में जल संरक्षण की दिशा में ये कदम जारी
खेत- तालाबलक्ष्य- 81078
निर्माण कार्य- 67691
निर्माण कार्य- 100000 अमृत सरोवर लक्ष्य 1000
निर्माण कार्य- 1178