इससे पहले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबादी करने का फैसला किया। दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी थी, ऐसे में बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स के ओपनर्स ने धमाकेदार शुरुआत दी। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने 7वें ओवर में ही टीम को 90 के पार पहुंचा दिया। हालांकि इसी ओवर में अभिषेक शर्मा 32 रन बनाकर आउट हुए। ट्रेविस हेड के रूप में कोलकाता को दूसरी सफलता मिली लेकिन तब तक हैदराबाद 175 रन तक पहुंच चुका था और ओवर हुए थे 13।
हेड और क्लासेन ने मचाया तूफान
ट्रेविस हेड 40 गेंदों में 76 रन बनाकर आउठ हुए। दूसरी ओर क्लासेन ने पहली गेंद से केकेआर के गेंदबाजों की धुनाई चालू कर दी थी। उन्होंने 37 गेंदों में शतक पूरा कर सबसे तेज आईपीएल शतक जड़ने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए। इससे पहले क्रिस गेल ने 30 गेंद में शतक पूरा किया था। क्लासेन ने यूसुफ पठान के 37 गेंदों में शतक की रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। ईशान किसन 20 गेंदों में सिर्फ 29 रन बनाकर आउट हो गए। तो क्लासेन 105 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें उन्होंने 9 छक्के और 7 छक्के लगाए। क्लासेन और हेड की पारियों की बदौलत एसआरएच 278 रन तक पहुंचने में सफल रही।
केकेआर की सबसे बड़ी हार
279 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और क्विंटन डिकॉक सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। सुनील नरेन ने 31 तो कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 15 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स की आधी टीम 70 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी। हालांकि आंद्रे रसेल के 37 और हर्षित राणा के 34 रनों की बदौलत केकेआर 168 रन तक तो पहुंच गई लेकिन आईपीएल इतिहास के अपने सबसे बड़ी हार से नहीं बच पाई।