नई लाड़ली बहनों के जोड़े जाए नाम- कांग्रेस विधायक
कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना में नाम काटे जा रहे हैं, लेकिन नए नाम नहीं जोड़े जा रहे हैं। महिलाओं के दम पर सरकार बना दी है तो सरकार की भी जिम्मेदारी बनती है कि लाड़ली बहना योजना में नाम जोड़कर उन्हें लाभ दिया जाए। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के नाम पर खूब वाह-वाही लूटी गई है, लेकिन आदिवासी युवा रोजगार से वंचित हैं।
क्या बढ़ेंगे लाड़ली बहनों के पैसे
सूत्रों के मुताबिक, 12 मार्च को पेश होने बजट में लाड़ली बहना की राशि 1250 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए हो सकती है। बता दें कि, 10 मार्च से मध्यप्रदेश का बजट सत्र शुरु चुका है। वहीं, दूसरा तोहफा रक्षाबंधन पर भी सरकार दे सकती है। मगर प्रदेश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए वित्त विभाग की ओर से मंजूरी दी जाएगी। या नहीं ये देखने वाली बात होगी। क्योंकि सरकार पर लगातार कर्ज बढ़ता जा रहा है। सरकार की ओर से एक हफ्ते के अंदर दूसरा कर्ज ले लिया गया है।