scriptएमपी को मिली 25वीं वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, नाम है डॉ. भीमराव अंबेडकर अभयारण्य’ | dr bhimrao ambedkar wildlife sanctuary sagar mp forest news | Patrika News
भोपाल

एमपी को मिली 25वीं वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, नाम है डॉ. भीमराव अंबेडकर अभयारण्य’

dr bhimrao ambedkar wildlife sanctuary sagar: मध्यप्रदेश के सागर जिले में 258.64 वर्ग किलोमीटर आरक्षित वन क्षेत्र में एमपी का 25वां अभयारण्य घोषित, अधिसूचना जारी…>

भोपालApr 12, 2025 / 06:19 pm

Manish Gite

dr bhimrao ambedkar wildlife sanctuary

सागर जिले में 25वां वन्य जीव अभयारण्य घोषित कर दिया गया है।

dr bhimrao ambedkar wildlife sanctuary sagar: मध्यप्रदेश में एक और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी बन गई है। अंबेडकर जयंती से ठीक पहले राज्य सरकार ने यह ऐलान किया है कि सागर जिले में बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर प्रदेश का 25वां अभयारण्य (sanctuary) होगा। राज्य सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें

वाइल्ड लाइफ का ‘स्वर्ग’ मध्यप्रदेश: टाइगर, लेपर्ड, चीता, घड़ियाल, भेड़िया के बाद गिद्ध स्टेट भी


मध्यप्रदेश के सागर जिले में 258.64 वर्ग किलोमीटर आरक्षित वन क्षेत्र में एमपी का 25वां अभयारण्य घोषित करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह अभयारण्य डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम से जाना जाएगा। मध्यप्रदेश सरकार ने इसका ऐलान कर दिया। इस अभयारण्य के गठन से वन एवं वन्य प्राणियों का संरक्षण और संवर्धन हो सकेगा। इसके साथ ही पारिस्थितिकीय तंत्र में खाद्य श्रंखला सुदृढ़ होगी और टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

कहां है यह अभयारण्य

डा. अंबेडकर के नाम पर बनने वाला अभयारण्य (wildlife sanctuary) सागर जिले के उत्तर सागर वन मंडल तहसील बंडा और शाहगढ़ वन क्षेत्र के 25864 हेक्टेयर (258.64 वर्ग किलोमीटर आरक्षित वन क्षेत्र की सीमा में है।
संबंधित खबर: डॉ. अंबेडकर से जुड़े महू, नागपुर, मुंबई, दिल्ली और लंदन तक तीर्थ यात्रा कराएगी सरकार
संबंधित खबर: सवर्णों को मिला 10 फीसदी आरक्षण, अंबेडकर की जन्मस्थली ने भी दिया ये योगदान

dr bhimrao ambedkar wildlife sanctuary
देशभर के सभी राज्यों में मध्यप्रदेश ऐसा राज्य है, जहां सबसे अधिक वाइल्ड लाइफ।

Hindi News / Bhopal / एमपी को मिली 25वीं वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, नाम है डॉ. भीमराव अंबेडकर अभयारण्य’

ट्रेंडिंग वीडियो