वाइल्ड लाइफ का ‘स्वर्ग’ मध्यप्रदेश: टाइगर, लेपर्ड, चीता, घड़ियाल, भेड़िया के बाद गिद्ध स्टेट भी
मध्यप्रदेश के सागर जिले में 258.64 वर्ग किलोमीटर आरक्षित वन क्षेत्र में एमपी का 25वां अभयारण्य घोषित करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह अभयारण्य डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम से जाना जाएगा। मध्यप्रदेश सरकार ने इसका ऐलान कर दिया। इस अभयारण्य के गठन से वन एवं वन्य प्राणियों का संरक्षण और संवर्धन हो सकेगा। इसके साथ ही पारिस्थितिकीय तंत्र में खाद्य श्रंखला सुदृढ़ होगी और टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
कहां है यह अभयारण्य
डा. अंबेडकर के नाम पर बनने वाला अभयारण्य (wildlife sanctuary) सागर जिले के उत्तर सागर वन मंडल तहसील बंडा और शाहगढ़ वन क्षेत्र के 25864 हेक्टेयर (258.64 वर्ग किलोमीटर आरक्षित वन क्षेत्र की सीमा में है।संबंधित खबर: सवर्णों को मिला 10 फीसदी आरक्षण, अंबेडकर की जन्मस्थली ने भी दिया ये योगदान
