आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पहले शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर दस्तावेजों की जांच की जाएगी उसके बाद अग्रिम कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी। बता दें ईओडब्ल्यू ने 22 जनवरी को पीई दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें: बिजली कंपनी का ऐलान, ‘सोलर पैनल’ के लिए नहीं लगाना पड़ेगा ‘मीटर’ ये है पूरा मामला
सहारा सिटी की राजधानी भोपाल सहित जबलपुर और कटनी की 310 एकड़ जमीनों का सौदा दो फर्मों पर औने- पौने दामों पर करने का आरोप है। आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक कुछ जमीनों के पैसे सेबी और सहारा के ज्वाइंट खाते में भी नहीं भेजे गए। आवासीय जमीनों की रजिस्ट्री भी कृषि में कराकर टैक्स चोरी की गई। शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू ने अब जांच शुरू कर दी है।