scriptभोपाल में बनेगी 3 लेन चौड़ी रोड, सैंकड़ों मकान दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, मालिकों को दिया नोटिस | Bulldozers will be run on hundreds of houses and shops for 3 lane wide road in Bhopal | Patrika News
भोपाल

भोपाल में बनेगी 3 लेन चौड़ी रोड, सैंकड़ों मकान दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, मालिकों को दिया नोटिस

3 lane wide road in Bhopal मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कई सड़कें चौड़ी की जा रहीं हैं।

भोपालFeb 04, 2025 / 03:10 pm

deepak deewan

Bulldozers will be run on hundreds of houses and shops for 3 lane wide road in Bhopal

Bulldozers will be run on hundreds of houses and shops for 3 lane wide road in Bhopal

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कई सड़कें चौड़ी की जा रहीं हैं। इनमें मोती नगर की रोड भी शामिल है जिसमें थर्ड लेन बनाई जानी हैं। रोड चौड़ी करने के लिए इलाके के सैंकड़ों दुकानों मकानों को तोड़ा जाएगा। सड़कें चौड़ी करने के लिए इलाके के कुछ धर्मस्थलों को भी हटाया जाएगा। इन मकान व दुकानों के मालिकों के साथ ही मंदिर, मस्जिद, चर्च के लिए भी प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में मकान दुकानों को खाली करने लिए 4 फरवरी तक का समय दिया गया था। हालांकि इन्हें तोड़ने की कार्रवाई फिलहाल नहीं की जाएगी। इलाके के रहवासियों के बच्चों की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए मकान दुकान तोड़ने का काम कुछ दिनों बाद किया जाएगा।
भोपाल के मोती नगर में रोड बनाई जा रही है। यहां सुभाष नगर ब्रिज से मोती नगर होते हुए चर्च तक रोड बननी है।
यहां ब्रिज की थर्ड लेन रोड बनाई जाएगी। 300 मीटर लंबी इस सड़क के लिए इलाके के सैंकड़ों निर्माण तोड़े जाएंगे। दुकानों मकानों और धर्मस्थलों को खाली कराने के लिए बाकायदा मुनादी कराई गई थी और इसके लिए 4 फरवरी तक का समय दिया गया था।
यह भी पढ़ें: तीन राज्यों को जोड़ेगा 15 हजार करोड़ का यह एक्सप्रेस वे, पहाड़ चीरकर बना रहे चौड़ी सड़क

अधिकारियों के अनुसार रोड के लिए मोती नगर इलाके के 500 मकानों और 110 दुकानों को तोड़ा जाएगा। इन्हें खाली कराने के लिए नोटिस दिया गया था। प्रभावित लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। 4 फरवरी की मियाद आज खत्म हो रही है लेकिन परीक्षाओं को देखते हुए फिलहाल मकान दुकानों को तोड़ा नहीं जाएगा।

Hindi News / Bhopal / भोपाल में बनेगी 3 लेन चौड़ी रोड, सैंकड़ों मकान दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, मालिकों को दिया नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो