यहां ब्रिज की थर्ड लेन रोड बनाई जाएगी। 300 मीटर लंबी इस सड़क के लिए इलाके के सैंकड़ों निर्माण तोड़े जाएंगे। दुकानों मकानों और धर्मस्थलों को खाली कराने के लिए बाकायदा मुनादी कराई गई थी और इसके लिए 4 फरवरी तक का समय दिया गया था।
अधिकारियों के अनुसार रोड के लिए मोती नगर इलाके के 500 मकानों और 110 दुकानों को तोड़ा जाएगा। इन्हें खाली कराने के लिए नोटिस दिया गया था। प्रभावित लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। 4 फरवरी की मियाद आज खत्म हो रही है लेकिन परीक्षाओं को देखते हुए फिलहाल मकान दुकानों को तोड़ा नहीं जाएगा।