इस वजह से हुई बाहर
जनवरी 2025 में बड़ी संख्या में महिलाएं योजना से बाहर हुईं, क्योंकि उनकी उम्र 60 साल से ऊपर हो गई थी। आधार कार्ड में महिलाओं की उम्र एक जनवरी है। इस कारण जनवरी में 60 साल की उम्र से ऊपर होने पर कई महिलाओं के नाम योजना से काट दिए गए हैं। इस वजह से इन लाड़ली बहनों(Ladli Behna Yojana) के खाते में योजना के पैसे ट्रांसफर नहीं हुए। अगर आपके दस्तावेज में भी आपकी उम्र 60 साल से अधिक हो गई है तो, आप भी अपात्र महिलाओं की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ
- अविवाहित महिलाएं लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं ले सकती।
- जिन महिलाओं की उम्र 60 वर्ष की आयु से ज्यादा है उन्हें, इस योजना का कोई लाभ नहीं मिलेगा।
- जिनके परिवार की सालाना इनकम 2.5 लाख से अधिक है, वे भी योजना का लाभ नहीं ले सकती।
- जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान या भूतपूर्व सांसद विधायक हो वे भी योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकती।
- जिन महिलाओं के परिवार का कोई सदस्य सरकारी पद का लाभ ले रहा है, वे महिलाएं भी लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र नहीं हैं।
इन महिलाओं को ही मिलेगा लाभ
- मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी
- विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता
- 21 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी महिलाएं
- किसी भी वर्ग की महिलाएं ले सकती हैं लाभ
- स्वयं या परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता न हो
- जिनके परिवार के पास 5 एकड़ से कम भूमि हो
ये है जरूरी दस्तावेज…
आधार समग्र e-KYCव्यक्तिगत बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक
वोटर आईडी/पैन कार्ड/राशन कार्ड ( कोई एक )
जन्म प्रमाण पत्र
आवेदनकर्ता की फोटो
मोबाइल नंबर
10 तारीख से पहले मिली हैं ये किस्तें
1 मार्च -10वीं किस्त5 अप्रैल -11 वीं किस्त
4 मई -12वीं किस्त
7 जून – 13 वीं
5 जुलाई – 14 वीं क़िस्त
5 अक्टूबर – 17 वीं किस्त