मुख्यमंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा
सीएम डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) शनिवार को समिट की तैयारियों का निरीक्षण करने निकले थे। यादव ने राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। यही नहीं, उन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिंटो हॉल) भी जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जहां पीएम मोदी प्रदेश के सांसदों और विधायकों से चर्चा करेंगे। सीएम मोहन यादव ने कहा कि ‘मध्य प्रदेश को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से एक नई पहचान मिलेगी। इससे मध्य प्रदेश में निवेश के नए द्वार खुलेंगे और हम निवेशकों को शानदार अवसर प्रदान करेंगे।’ एमपी में निवेशकों को मिलेगी 30 हजार एकड़ जमीन, इन जिलों में निवेश की बड़ी तैयारी सीएम ने एक्स पर लिखा
मानव संग्रहालय और मिंटो हॉल का जायजा लेने के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन समस्त प्रदेशवासियों के लिए गौरव का क्षण है। मोहन यादव ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) मध्यप्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। यादव ने कहा कि संभाग स्तर पर सफलतापूर्वक आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को अब जिला स्तर तक विस्तारित किया जाएगा, जिससे औद्योगिक विकास को और अधिक गति मिलेगी।
GIS 2025: भोपाल में आई 50 इलेक्ट्रिक बसें, मेहमानों के आराम में नहीं रहेगी कोई भी कमी 3D एनीमेशन का दिखेगा नजारा
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश-विदेश के उद्योगपति शिरकत करने वाले हैं। आयोजन स्थल को आधुनिक तकनीक से सजाया गया है। मुख्य स्टेज के बैकड्रॉप को 3D एनीमेशन और ग्राफिक्स से डिजाइन किया गया है, जिसमें मध्य प्रदेश की संस्कृति और औद्योगिक विकास की झलक देखने को मिलेगी।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इस हाई-प्रोफाइल समिट को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसपीजी, एमपी पुलिस और आर्म्ड फोर्स के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। आयोजन स्थल पर करीब दो दर्जन आईपीएस अधिकारी सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।