scriptGIS 2025: 10 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश की उम्मीद, इटली-ताइवान से आए मेहमान | GIS 2025 Investors reached MP more than 10 lakh crore Investment expected Invest MP | Patrika News
भोपाल

GIS 2025: 10 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश की उम्मीद, इटली-ताइवान से आए मेहमान

GIS 2025: पिछले एक साल से एमपी में चल रही रिजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से मिले 4.30 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव, अब GIS से 6 लाख करोड़ का लक्ष्य, एमपी पहुंचे 200 से ज्यादा इन्वेस्टर्स, एयरपोर्ट पर गुलाब के फूल देकर किया जा रहा स्वागत.

भोपालFeb 23, 2025 / 09:02 am

Sanjana Kumar

GIS 2025

GIS 2025: भोपाल पहुंचे 200 से ज्यादा मेहमान, वैश्विक निवेश के लिए तैयार एमपी.

GIS 2025: मध्य प्रदेश में पिछले एक साल से चल रहे निवेश बढ़ाने के प्रयासों से अब तक 4.30 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। इससे प्रदेश में उद्योग संवर्धन के लिए मजबूत नींव तैयार हो चुकी है। अब राजधानी के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 24-25 फरवरी को होने जा रही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में इस पर आधुनिक उद्योगों की इमारत खड़ी होगी। साल भर चली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (आरआइसी), सीएम डॉ. मोहन यादव के उद्योगपतियों के साथ इंटरेक्टिव सेशन और विदेश यात्राओं से मिले निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतरे तो 5 लाख रोजगार के अवसर खुलेंगे।
जीआइएस-2025 में 6 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य है। हालांकि इसके 10 लाख करोड़ से ऊपर पहुंचने की उम्मीद है। इससे 20 लाख रोजगार सृजित होंगे। इससे प्रदेश में औद्योगिक विकास के साथ अधोसंरचना सुधरेगी। नागरिकों का जीवनस्तर सुधरेगा, पर यह तब होगा तब निवेश का अमृत सभी जिलों तक पहुंचेगा।

200 से अधिक देशी-विदेशी गेस्ट पहुंचे

जीआइएस में मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार को इटली के काउंसिल जनरल वाल्टर फरेरा भोपाल पहुंचे। ताइवान से शी लुन टीम के साथ पहुंचे। शाम तक करीब 200 मेहमान पहुंच गए। उनका राजा भोज एयरपोर्ट पर परंपरा के अनुसार तिलक लगाकर, गुलाब का फूल देकर स्वागत किया जा रहा है।

Hindi News / Bhopal / GIS 2025: 10 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश की उम्मीद, इटली-ताइवान से आए मेहमान

ट्रेंडिंग वीडियो