scriptएमपी में हाईस्पीड ‘वेस्टर्न डिस्टर्बेंस’ एक्टिव, 29 जिलों में बारिश-वज्रपात अलर्ट | High speed western disturbance active in MP, rain and thunderstorm alert in 29 districts | Patrika News
भोपाल

एमपी में हाईस्पीड ‘वेस्टर्न डिस्टर्बेंस’ एक्टिव, 29 जिलों में बारिश-वज्रपात अलर्ट

MP Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा में बारिश हो सकती है।

भोपालMar 19, 2025 / 10:53 am

Astha Awasthi

western disturbance

western disturbance

MP Weather Update: एमपी के कई जिलों में रंगपंचमी के बाद एक बार फिर मौसम की रंगत बदल सकती है। पश्चिमी विक्षोभ सहित अलग-अलग हवाओं का मेल हो रहा है। ऐसे में तापमान में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी की संभावना नहीं रहेगी। बीते दिन शहर में दोपहर बाद से हल्के बादल आ सकते हैं।
साथ ही गुरुवार को बूंदाबांदी, बौछारों की संभावना भी बन सकती है। मंगलवार को धूप के कारण अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी हो गई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 33.2 और न्यूनतम 17.5 डिग्री दर्ज किया। सोमवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई।

छत्तीसगढ़ से मप्र और कर्नाटक तक एक ट्रफ

मौसम विज्ञानी का कहना है कि इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान की ओर है, इसके साथ ही छग से मप्र और कर्नाटक तक एक ट्रफ है। इसके कारण अलग-अलग हवाओं के मेल के कारण 19 से 22 तक मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। 19 को पूर्वी मप्र और 20 को पश्चिमी मप्र में बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें: एमपी में एक्टिव तीव्र ‘पश्चिमी विक्षोभ’, 29 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार एमपी के 29 जिलों गरज-चमक, तेज आंधी और बारिश की संभावना है। जिनमें भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बालाघाट, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, मैहर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली शामिल हैं।

Hindi News / Bhopal / एमपी में हाईस्पीड ‘वेस्टर्न डिस्टर्बेंस’ एक्टिव, 29 जिलों में बारिश-वज्रपात अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो