scriptएमपी के विदिशा में 6 दिनों की छुट्टियां, नए निर्णय से कर्मचारियों, अधिकारियों की मौज | 6 days holiday in Vidisha of MP, employees and officers are happy with the new decision | Patrika News
भोपाल

एमपी के विदिशा में 6 दिनों की छुट्टियां, नए निर्णय से कर्मचारियों, अधिकारियों की मौज

Government holidays – मध्यप्रदेश में मार्च का महीना छुट्टियां का महीना बन गया है।

भोपालMar 19, 2025 / 05:51 pm

deepak deewan

Employees are happy with the decision of 6 days leave in MP

Employees are happy with the decision of 6 days leave in MP

6 days leave in MP – मध्यप्रदेश में मार्च का महीना छुट्टियां का महीना बन गया है। इस माह प्रदेश में कई सार्वजनिक अवकाश हैं। मार्च के शेष दिनों में तो छुट्टियों की मानो भरमार हो गई है। प्रदेश के विदिशा जिले की सभी कृषि उपज मंडियों में अब 6 दिनों की छुट्टियां रहेंगी। अनाज तिलहन व्यापार उत्थान कल्याण संघ की मांग पर लिए गए निर्णय के बाद मार्च में अब महज 6 दिन ही मंडियों में कामकाज हो सकेगा। नए निर्णय से मंडी के कर्मचारियों, अधिकारियों की मौज हो गई है।
विदिशा जिले की सभी मंडियो में गेहूं की आवक तेज हो गई है। महीने के शेष दिनों में ज्यादातर दिन मंडी बंद रहने के मद्देनजर मंगलवार को मंडियों में आवक अच्छी रही। लटेरी व शमशाबाद कृषि उपज मंडी में किसानों को गेहूं की कीमत समर्थन मूल्य से भी कम मिल रही है। विदिशा व गंजबासौदा मंडी में किसानों को समर्थन मूल्य से अधिक दाम मिले।

अब 6 दिन बंद रहेगी मंडी:

रंगपंचमी को मंडी में अवकाश रहा। अब मार्च के शेष दिनों यानि 31 तारीख तक विदिशा की मंडियां 6 दिनों तक बंद रहेंगी। अनाज तिलहन व्यापार उत्थान कल्याण संघ की मांग पर यह निर्णय लिया गया है। संघ पदाधिकारियों ने बताया कि 19 तारीख को रंग पंचमी को स्थानीय अवकाश के उपलक्ष्य में मंडी बंद रही।
विदिशा की सभी मंडियों में रंगपंचमी के बाद 6 दिनों का और अवकाश रहेगा। 22 मार्च को चौथा शनिवार, 23 मार्च को रविवार, 28 मार्च को वार्षिक लेखा बंदी, 29 मार्च को अमावस्या, 30 मार्च को रविवार और 31 मार्च को ईद उल फितर के चलते जिले की मंडियों में अवकाश रखा गया है। इस तरह मार्च में अब जिले की मंडियों में केवल 20, 21, 24, 25, 26 व 27 तारीख को ही उपज की नीलामी की जाएगी। अवकाश के दौरान सभी मंडी बंद रहेंगी। मंडियों के कर्मचारी, अधिकारी अवकाश पर रहेंगे।
रंगपंचमी पर खुले रहे बैंक
रंगपंचमी पर्व पर शासकीय कार्यालयों सहित अन्य संस्थानों में स्थानीय स्तर पर अवकाश घोषित किया गया था पर बैंक खुले रहे। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के मुताबिक बुधवार 19 मार्च को अवकाश स्थानीय स्तर पर घोषित किया गया है। इस कारण बैंक, कोषालय व उपकोषालय खुले रहेंगे। इन पर अवकाश संबंधित आदेश लागू नहीं होगा।

Hindi News / Bhopal / एमपी के विदिशा में 6 दिनों की छुट्टियां, नए निर्णय से कर्मचारियों, अधिकारियों की मौज

ट्रेंडिंग वीडियो