scriptअमेरिका में दिखा हिंदी सेवियों का हुनर, हिंदी दिवस पर हुआ आयोजन | Hindi Diwas programme organized in America | Patrika News
भोपाल

अमेरिका में दिखा हिंदी सेवियों का हुनर, हिंदी दिवस पर हुआ आयोजन

HINDI DIWAS: एमपी की प्रिया ने किया कार्यक्रम का नेतृत्व, कार्यक्रम में बिखरे भारत के रंग…।

भोपालFeb 04, 2025 / 09:38 pm

Shailendra Sharma

hindi diwas
HINDI DIWAS: हिन्दी सेवियों ने अमेरिका में हुनर दिखाया। हिन्दी दिवस के मौके पर यहां के हिन्दू सेन्टर विहार के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति की अध्यक्षा प्रिया भारद्वाज के संयोजन एवं संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत कार्यक्रम भारतीय एवं अमेरिका का राष्ट्रगान से हुई। सुरेन्द्र, हेमंत अमीन, प्रफुल्ल मेहता, अशोक मेहता, मालती मेहता, विवेक वेनुमरि, अंजू अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्वलन किया। तत्पश्चात शॉर्लट, उत्तरी कैरोलिना समिति की अध्यक्षा प्रिया भारद्वाज ने ‘विश्व हिन्दी दिवस’ के महत्व पर प्रकाश डाला।

कवि सम्मेलन, फैशन शो में दिखी भारत की झलक

कार्यक्रम के मध्य में कवि सम्मेलन में अंजू अग्रवाल, श्वेता गुप्ता, प्रवीण तिवारी, तोषी, तृप्ति तिवारी, आशीष तिवारी, प्रिया जी ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम के अंत में “फैशन शो” का आयोजन भी किया गया जिसका मुख्य विषय “भारत के त्योहार “था, जिसमें सभी महिलाओं ने हमारे त्योहारों को अपनी रंग बिरंगी भारतीय वेशभूषा के साथ प्रस्तुत किया गया जिसने सभी दर्शको का मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र के साथ किया गया।

यह भी पढ़ें

एमपी के बड़े बिजनेसमैन के बेटे की शिकायत करने विदेश से आई महिला, ये है मामला



आकर्षक प्रस्तुति ने मनमोहा

नन्हे कलाकारों में आशी के (भरतनाट्यम), तोषी के बाल कलाकारों की शानदार प्रस्तुति “टुकुर टुकुर” ने सभी को भावविभोर कर दिया। स्मिता पंचलंगीया ने “माधुरी नृत्य” , दिव्या त्रिपाठी ने “सरस्वती वंदना” की प्रस्तुति दी। कोरियोग्राफर स्वाति अग्रवाल के बच्चों द्वारा ‘हिन्दी भाषा है राष्ट्र भाषा’ एवं ‘देशभक्ति’ पर बहुत ही शानदार नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। आशीष के देशभक्ति से ओतप्रोत गीत ‘होठों पर सच्चाई रहती है’ ने सभी श्रोताओं के मन में देशभक्ति की भावना जागृत कर दी। अन्य कोरियोग्राफर साधना मिश्रा ने नृत्य, राकेश शेषन ने “रहे ना रहे हम ” गीत की प्रस्तुति दी। इसी मौके पर बच्चों के बौद्धिक विकास और हिन्दी भाषा के प्रति लगाव विकसित करने के लिए कार्यशाला भी आयोजित हुई।

Hindi News / Bhopal / अमेरिका में दिखा हिंदी सेवियों का हुनर, हिंदी दिवस पर हुआ आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो