Holiday in MP: मध्यप्रदेश में छात्रों और सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जहां 5 जिलों की सभी सरकारी कार्यालयों में छुट्टी घोषित की गई है। दरअसल, यह छुट्टी 19 मार्च को रंगपंचमी के अवसर पर की गई है। आइए जानते हैं कौन-कौन से जिलों में 19 मार्च की छुट्टी रहेगी।
रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम ने 19 मार्च को रंगपंचमी के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश रतलाम, शहर, ग्रामीण के साथ जावरा और आलोट के लिए भी रहेगा। उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने 19 मार्च को रंगपंचमी की उज्जैन, घटिया,नागदा और बडनगर तहसील में छुट्टी घोषित की है।
विदिशा कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने बुधवार 19 मार्च 2025 को रंगपंचमी के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया है। राजधानी भोपाल में सामान्य प्रशासन विभाग की 19 मार्च को रंगपंचमी छुट्टी घोषित की गई है। स्थानीय अवकाश होने के कारण सरकारी कार्यालयों कोई भी कामकाज नहीं होगा। राजधानी भोपाल स्थित वल्लभ भवन सहित कई अन्य कार्यालय बंद रहेंगे। साथ स्कूलों की भी छुट्टी रहेगी। इन दिनों में जमीन की रजिस्ट्री भी नहीं सकेगी।
इंदौर कलेक्टर ने बताया कि रंगपंचमी पर इंदौर में सौ सालों से विश्व प्रसिद्ध रंगारंग गेर निकलती है। इसमें इंदौर के अलावा देश-विदेश के लाखों लोग शामिल होते हैं। इसलिए 19 मार्च बुधवार को अवकाश रहेगा।