script16 जिलों में निरस्त किया 30 अप्रैल का अवकाश, आदेश जारी | Holidays cancelled in 16 districts of Madhya Kshetra Vidyut Vitran Company | Patrika News
भोपाल

16 जिलों में निरस्त किया 30 अप्रैल का अवकाश, आदेश जारी

Holiday – 16 जिलों के कर्मचारियों के लिए 30 अप्रेल का अवकाश निरस्त कर दिया गया है

भोपालApr 29, 2025 / 09:31 pm

deepak deewan

Holidays cancelled in 16 districts of Madhya Kshetra Vidyut Vitran Company

Holidays cancelled in 16 districts of Madhya Kshetra Vidyut Vitran Company

Holiday – देशभर की तरह मध्यप्रदेश में भी 30 अप्रेल को परशुराम जयंती मनाई जाएगी। इस दिन अक्षय तृतीया का पर्व भी मनाया जाएगा। परशुराम जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार ने 30 अप्रेल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। हालांकि बिजली कंपनी के कर्मचारियों को यह सुविधा नहीं मिल सकेगी। 16 जिलों के उन बिजली कर्मचारियों के लिए 30 अप्रेल का अवकाश निरस्त कर दिया गया है जो बिजली वितरण केन्द्र या बिल भुगतान केन्द्रों पर कार्यरत हैं। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत परशुराम जयंती पर अवकाश के दिन भी बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत चारों शहर संभाग पश्चिम, पूर्व, दक्षिण तथा उत्तर संभाग के अंतर्गत सभी जोनल कार्यालय 30 अप्रेल के अवकाश के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे। दानिश नगर, मिसरोद, मण्डीदीप में बिल भुगतान केन्द्र भी बुधवार को खुले रहेंगे।
यह भी पढ़ें

तीन राज्यों को तोड़कर बनाएंगे 21 जिलों का नया प्रदेश! बुलाई महापंचायत

ऑनलाइन भुगतान पर छूट

मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा निम्नदाब घरेलू उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान करने पर कुल बकाया बिल पर 0.50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। साथ ही अधिकतम छूट के लिए कोई सीमा बंधन नहीं है। इसी प्रकार उच्चदाब उपभोक्ताओं को प्रति बिल कैशलेस भुगतान पर 100 रूपए से 1000 रुपए तक की छूट दी जा रही है।

सभी 16 जिलों में नहीं रहेगा अवकाश

मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे राजधानी के जोनल आफिस में पीओएस मशीन से कैश के जरिए बिल भुगतान तथा ऑनलाइन माध्यम से भी बिल भुगतान कर सकते हैं। कंपनी ने यह निर्देश भी दिए हैं कि कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केन्द्र और बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे। इसके लिए सभी मैदानी महाप्रबंधकों को भी खासतौर पर निर्देशित किया गया है।
यह भी पढ़ें

30 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी! संचालक ने जारी किया सख्त आदेश, मचा हड़कंप


मोबाइल ऐप के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा

मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं से बिजली का बिल ऑनलाइन भुगतान करने की अपील की है। कंपनी ने कहा है कि उपभोक्ताओं को एम.पी.ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, कंपनी पोर्टल portal.mpcz.in (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट आदि) फोन पे, अमेजान पे, गूगल पे, पेटीएम ऐप एवं उपाय मोबाइल ऐप के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।

Hindi News / Bhopal / 16 जिलों में निरस्त किया 30 अप्रैल का अवकाश, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो