scriptअब और बेहरत होगी रेल यात्रा, भोपाल मंडल के 9 रेलवे स्टेशनों को मिला ग्रीन सर्टिफिकेशन | Indian Railways travel will be even better 9 railway stations of Bhopal division got green certification | Patrika News
भोपाल

अब और बेहरत होगी रेल यात्रा, भोपाल मंडल के 9 रेलवे स्टेशनों को मिला ग्रीन सर्टिफिकेशन

Indian Railways : पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के 9 रेलवे स्टेशनों को ग्रीन सर्टिफिकेशन मिला है। ISO प्रमाणन के बाद रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को पहले से अधिक साफ-सुथरा और हरा-भरा माहौल देखने को मिलेगा।

भोपालMar 16, 2025 / 01:11 pm

Faiz

Indian Railways
Indian Railways : पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले भोपाल रेल मंडल के 9 रेलवे स्टेशनों को ग्रीन सर्टिफिकेशन मिला है। शनिवार को रेलवे की ओर से इस संबंध में जानकारी जारी की गई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, आईएसओ प्रमाणन के बाद इन रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को अब पहले से अधिक साफ-सुथरा और हरा-भरा माहौल देखने को मिलेगा। ये यात्रियों की सुलभ यात्रा के लिए बड़ी व्यवस्था मानी जा रही है।
मध्य प्रदेश के अंतर्गत स्थित भोपाल रेल मंडल के 9 रेलवे स्टेशनों को ग्रीन सर्टिफिकेशन दिया गया है। इसमें भोपाल, बीना, इटारसी, गंजबासौदा, गुना, नर्मदापुरम, सांची, शिवपुरी, विदिशा शामिल है। इन स्टेशनों पर उच्च स्वच्छता मानकों को अपनाया गया है। ये आईएसओ प्रमाण पत्र पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली प्रमाण पत्र यात्रियों को पर्यावरणीय गुणवत्ता, स्वच्छता, जल संरक्षण और ऊर्जा दक्षता के बेहतर प्रबंधन के लिए दिया जाता है।
यह भी पढ़ें- यहां सुहागन की तरह सज धजकर जीवन साथी ढूंढने आती हैं युवतियां, सदियों से मनाई जा रही अनोखी परंपरा

रेलवे की पहल

अधिकारियों के मुताबिक, रेलवे प्रशासन ने ठोस और तरल कचरे के वैज्ञानिक निपटान, रीसाइक्लिंग, ऊर्जा बचत और नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दिया है। प्लेटफार्मों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए नियमित सफाई व्यवस्था को सख्ती से लागू किया गया है। साथ ही, जल-संरक्षण उपायों को अपनाकर पानी की बचत की जा रही है।

Hindi News / Bhopal / अब और बेहरत होगी रेल यात्रा, भोपाल मंडल के 9 रेलवे स्टेशनों को मिला ग्रीन सर्टिफिकेशन

ट्रेंडिंग वीडियो