पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भोपाल में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के बहाने लाड़ली बहना योजना की राशि में बढ़ोत्तरी नहीं करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा है कि कार्यक्रम को सिंदूर नाम दिया गया है, पीएम का यह कार्यक्रम महिलाएं ही संचालित करेंगी। ऐसे में बीजेपी को इस बात का भी जवाब देना होगा कि बहनों को 3 हजार रुपए क्यों नहीं दिए!
लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए की बीजेपी की गारंटी पर सवाल उठाते हुए जीतू पटवारी ने एक वीडियो भी जारी किया। अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में पटवारी ने बीजेपी पर बहनों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया।
वीडियो में जीतू पटवारी ने कहा-
प्रदेश के सीएम और देश के पीएम हमारे मस्तक का ताज होता है पर हमें दायित्व है विपक्ष का… हमें पूछना पड़ेगा न इनसे कि क्यों नहीं दिया आपने 3 हजार बहनों को…अभी नरेंद्र मोदी आ रहे हैं भोपाल, बहनों द्वारा संचालन होगा…कार्यक्रम का नाम रखा है सिंदूर… बहनें माइक पर भाषण करेंगी…संचालन करेंगी…5 गारंटी में एक गारंटी थी 3 हजार रुपए बहनों को देने की…आज डेढ साल से ज्यादा हो गया… आपने धोखा क्यों दिया मेरी बहनों को…आपने धोखा क्योें दिया शिवराजजी, आपने धोखा क्यों दिया मोहन यादवजी…क्यों बीजेपी ने धोखा दिया मेरी बहनों को…