scriptएमपी में फिर होगी जोरदार बरसात, जानिए फरवरी में कब- कहां- कैसा रहेगा मौसम | Know when and where the weather will be like in MP in February | Patrika News
भोपाल

एमपी में फिर होगी जोरदार बरसात, जानिए फरवरी में कब- कहां- कैसा रहेगा मौसम

MP weather in February मौसम विभाग ने फरवरी के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है।

भोपालFeb 01, 2025 / 07:42 pm

deepak deewan

Know when and where the weather will be like in MP in February

Know when and where the weather will be like in MP in February

एमपी में फरवरी में इस बार कड़ाके की सर्दी से मुक्ति मिलने की संभावना है। शीतलहर के आसार नहीं हैं, तापमान सामान्य बना रहेगा हालांकि बादल छाएंगे और बरसेंगे भी। मौसम विभाग ने फरवरी के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार अब शीतलहर और कड़ाके की सर्दी के आसार नहीं है। महीने के अंत में सर्दी विदा हो जाएगी। तापमान बढ़ने से गेहूं, चना व सरसों की फसल प्रभावित होगी। इसमें पकाव जल्दी आ जाएगा और उद्यानिकी फसलों का भी उत्पादन प्रभावित होगा।
मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके गुजर जाने के बाद तापमान में गिरावट आएगी। 5 फरवरी के बाद दिन व रात के तापमान सामान्य हो सकते हैं। बारिश भी सामान्य रहेगी।
2024 में गर्मी व बारिश काफी अच्छी रही, लेकिन सर्दी ने वैसा सितम नहीं ढहाया। ग्वालियर में अक्टूबर व नवंबर में तापमान सामान्य से ऊपर रहा। इस महीने सर्दी की दस्तक नहीं हुई। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कोहरा छाने से दिन का तापमान सामान्य से नीचे आया।
जनवरी में 15 तारीख तक सर्दी रही, लेकिन कोहरा छंठने के बाद सर्दी ढलान पर आ गई। दक्षिण व पूर्वी हवा की वजह से तापमान में गिरावट नहीं आ सकी। लगातार आए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तरी हवा शांत रही।
यह भी पढ़ें: Ladli Behna – एमपी की लाड़ली बहनों को अब केंद्र सरकार देगी सौगात! सामने आया बड़ा अपडेट

ग्वालियर में पश्चिमी हवा की वजह से शुक्रवार को अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इससे दिन में धूप की चुभन बढ़ गई और सर्दी गायब हो गई। न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, इससे रात में भी सर्दी कम हो गई।
प्रमुख शहरों में कैसा रहेगा फरवरी का मौसम
एमपी में फरवरी में ज्यादातर शहरों में रातें ठंडी रहती हैं लेकिन दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री के पार पहुंच जाता है। इस अवधि में बारिश भी होती है। मौसम विभाग ने इस बार भी कुछ ऐसा ही मौसम बना रहने का अनुमान व्यक्त किया है।
12 से 14 फरवरी के बीच जोरदार बारिश का अनुमान– मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार माह के पहले सप्ताह में बादल छाए रहेंगे हालांकि बरसात की संभावना कम है। प्रदेश में 12 से 14 फरवरी के बीच जोरदार बारिश का अनुमान है। इसके बाद ठंड भी कम हो जाएगी।
फरवरी में प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में मौसम खुशगवार बना रहता है। राजधानी भोपाल में इस माह रात में ठंड रहती है जबकि दिन में खासी गरमी पड़ती है। जबलपुर में भी रात में ठंड और दिन में गरमी का मौसम बना रहता है। फरवरी में ग्वालियर का मौसम सबसे ज्यादा बिगड़ा रहता है। यहां उत्तरी हवाओं के कारण न केवल कड़ाके की ठंड पड़ती है बल्कि खासी बारिश भी होती रही है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में फिर होगी जोरदार बरसात, जानिए फरवरी में कब- कहां- कैसा रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो