बजट का किया जिक्र
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए बजट का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अगर नेहरू के जमाने में आप 12 लाख रुपये कमाते तो 12 लाख रुपये की आय पर आपकी एक चौथाई सैलरी सरकार वापस ले लेती। अगर आज इंदिरा गांधी का जमाना होता तो 12 लाख रुपये तक की आय पर आपके 10 लाख रुपये टैक्स में चले जाते। 10-12 साल पहले तक कांग्रेस की सरकार में अगर आप 12 लाख रुपये कमाते तो आपको 2 लाख 60 हजार रुपया टैक्स देना होता। बीजेपी सरकार के कल के बजट के बाद साल में 12 लाख कमाने वाले को एक रुपया भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा। ‘वोटिंग से पहले झाड़ू के तिनखे बिखर रहे हैं’
पीएम मोदी ने कहा कि आज कल हम देख रहे हैं कि कैसे दिल्ली में वोटिंग से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं,
आपदा के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि लोग आपदा से नफरत करते हैं। दिल्ली के लोगों के गुस्से से आपदा पार्टी इतनी घबरा गई है कि हर घंटे झूठी घोषणाएं कर रही है। दिल्ली की जनता के सामने आपदा वालों का नकाब उतर चुका है।
‘डबल इंजन की सरकार बनानी है’
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में हमें ऐसी डबल इंजन की सरकार बनानी है जो लड़ाई झगड़े के बजाए राष्ट्रीय राजधानी के लोगों की सेवा करे, जो बहाने बनाने के बजाए दिल्ली को सजाने संवारने में ऊर्जा लगाए। आपने आने वाले 5 साल के लिए केंद्र में बीजेपी की पक्की सरकार बना ली है। अब गलती से भी यहां आपदा सरकार नहीं आनी चाहिए जो दिल्ली के 5 और साल बर्बाद कर दे। 5 फरवरी को होगा मतदान
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा। विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 फरवरी को घोषित होंगे। इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है। प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर साधा निशाना, देखें वीडियो…