scriptविमान से मैड्रिड पहुंचे डॉ. मोहन यादव, स्पेन के ला लिगा अधिकारियों ने सीएम को भेंट की फुटबॉल | La Liga officials gifted a football to Mohan Yadav who reached Madrid by plane | Patrika News
भोपाल

विमान से मैड्रिड पहुंचे डॉ. मोहन यादव, स्पेन के ला लिगा अधिकारियों ने सीएम को भेंट की फुटबॉल

CM Spain Visit- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्पेन पहुंच गए हैं। वे दुबई से विमान द्वारा मंगलवार की रात मैड्रिड पहुंचे।

भोपालJul 16, 2025 / 03:32 pm

deepak deewan

La Liga officials gifted a football to Mohan Yadav who reached Madrid by plane

La Liga officials gifted a football to Mohan Yadav who reached Madrid by plane- image x

CM Spain Visit- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्पेन पहुंच गए हैं। वे दुबई से विमान द्वारा मंगलवार की रात मैड्रिड पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए मध्यप्रदेश में निवेश के लिए स्पेन में भी दुबई के जैसे ही सफलता की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि उनका यह प्रवास मध्यप्रदेश को उद्योग संपन्न राज्य बनाने के लिए है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 से 19 जुलाई 2025 तक स्पेन के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। स्पेन प्रवास के पहले दिन डॉ. यादव, भारत के राजदूत दिनेश के. पटनायक से शिष्टाचार भेंट के बाद “इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश” बिजनेस फोरम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यहां वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पर्यटन, औद्योगिक नीति एवं निवेश, आईटी और अधोसंरचना सेक्टर पर प्रेजेन्टेशन दिया जाएगा।

सीएम को स्मृति स्वरूप फुटबॉल भेंट

स्पेन के मैड्रिड स्थित ला लिगा के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। सीएम को स्मृति स्वरूप फुटबॉल भेंट की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव स्पेन में मध्यप्रदेश में वैश्विक निवेश और रोजगार के नए अवसरों को सृजित करने के लिए वहां के उद्योगपतियों को निवेश के लिए राज्य सरकार की सरल एवं उपयोगी नीतियों से अवगत कराएंगे। वे निवेशकों को प्रदेश में पर्यटन, आईटी एवं अधोसंरचना क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिए आकर्षित करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्पेन प्रवास के दौरान मैड्रिड में आयोजित “इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश” बिजनेस फोरम को संबोधित करेंगे और उद्योग, पर्यटन, खेल, संस्कृति तथा फिल्म निर्माण से जुड़े विषयों पर उच्चस्तरीय बैठकों में भाग लेंगे। बिजनेस फोरम की शुरुआत मध्यप्रदेश शासन के सचिव एवं मुख्यमंत्री के सचिव इलैयाराजा टी. के स्वागत भाषण से होगी। स्पेन-इंडिया काउंसिल फाउंडेशन के अध्यक्ष जुआन इग्नासियो एंत्रेकानालेस भी फोरम को संबोधित करेंगे। नेचर बायोफूड्स के सीईओ रोहन ग्रोवर द्वारा अनुभव साझा किए जाएंगे।
नेटवर्किंग लंच में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्पेन के प्रमुख उद्योगपतियों एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। वे खेल सेक्टर में विख्यात स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डिज़ाइन एवं कंसल्टिंग फर्म ‘पॉपुलस’ के प्रजेंटेशन में भाग लेंगे। यहां मध्यप्रदेश में आधुनिक खेल अधोसंरचना विकास पर चर्चा की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहद यादव से स्पेन फिल्म आयोग के अध्यक्ष मुलाकात करेंगे। इस बैठक में मध्यप्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की फिल्म शूटिंग और सहयोग पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्राडो म्यूज़ियम का भ्रमण भी करेंगे। वे स्पेन में बसे भारतीय व्यापार समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और मैड्रिड में आयोजित विशेष रात्रि भोज में शामिल होंगे।

Hindi News / Bhopal / विमान से मैड्रिड पहुंचे डॉ. मोहन यादव, स्पेन के ला लिगा अधिकारियों ने सीएम को भेंट की फुटबॉल

ट्रेंडिंग वीडियो