1 दिन में आई तेजी अच्छा संकेत
इस 1 दिन में आई तेजी का संकेत है कि
बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs) और सभी जिलों में चल रहे विशेष कैंपों की सक्रियता से फॉर्म भरने की गति बढ़ी है। इसके साथ ही यह भी साफ हो गया है कि जो लोग पहले BLOs की विजिट के समय घर पर नहीं मिले थे, उनसे अब संपर्क किया जा रहा है और उन्हें ऑनलाइन माध्यमों से भी फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
54,07,483 मतदाताओं के फॉर्म बाकी
16 जुलाई को जारी आंकड़ों के अनुसार, अब केवल 6.85% यानी 54,07,483 मतदाताओं के फॉर्म बाकी हैं। वहीं, आयोग ने यह भी बताया है कि लगभग 4.5% मतदाता अब तक अपने पते पर नहीं मिले हैं, जिनमें 1.59% मृत घोषित किए जा सकते हैं, 2.2% स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके हैं और 0.73% दो जगहों पर नामांकन किए हुए पाए गए हैं।
BLOs अंतिम बार उन मतदाताओं से संपर्क करेंगे
चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अब BLOs अंतिम बार उन मतदाताओं से संपर्क करेंगे जो अब तक नहीं मिले हैं। साथ ही, सभी 261 शहरी निकायों के 5,683 वार्डों में विशेष कैंप भी लगाए जा रहे हैं ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। जो लोग बिहार से बाहर गए हुए हैं, वे भी voters.eci.gov.in या ECINet ऐप के जरिए फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं और BLOs को व्हाट्सऐप या अन्य माध्यम से भेज सकते हैं।