scriptएमपी में पीएम नरेंद्र मोदी के लिए बना रहे घास की कुटिया, GIS में बड़े उद्योगपतियों के साथ रहेंगे प्रधानमंत्री | Making a grass hut for PM Narendra Modi in MP | Patrika News
भोपाल

एमपी में पीएम नरेंद्र मोदी के लिए बना रहे घास की कुटिया, GIS में बड़े उद्योगपतियों के साथ रहेंगे प्रधानमंत्री

Making a grass hut for PM Narendra Modi in MP खास बात यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी के लिए घास की कुटिया बनाई जा रही है।

भोपालFeb 21, 2025 / 05:42 pm

deepak deewan

Making a grass hut for PM Narendra Modi in MP

Making a grass hut for PM Narendra Modi in MP

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट Global Investors Summit जीआईएस (GIS) आयोजित की जा रही है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 24 और 25 फरवरी को होने वाली इस समिट GIS के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी जीआईएस GIS का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम के लिए विशाल मुख्य डोम बनाया जा चुका है। परिसर में पीएम लाउंज भी बनाया गया है। मानव संग्रहालय में पीएम नरेंद्र मोदी के लिए घास की कुटिया बनाई जा रही है। खास बात यह है कि जीआईएस GIS के मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मंच पर नहीं बैठेेंगे। वे दीर्घा की पहली पंक्ति में बड़े उद्योगपतियों के बीच में ही रहेंगे।
जीआईएस Global Investors Summit GIS के लिए मानव संग्रहालय में 4 हजार वर्गमीटर का विशाल एयर कूल्ड डोम बनाया गया है। मुख्य कार्यक्रम के लिए बनाए जा रहे मंच पर कोई नहीं बैठेगा। पीएम नरेंद्र मोदी भी दीर्घा में उद्योगपतियों के बीच रहेंगे। वे संबोधन के लिए ही वे मंच पर आएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के आसपास देश के बड़े उद्योगपति बैठेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और एमपी के दोनों डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल व जगदीश देवड़ा भी इस पंक्ति में बैठेंगे।
एयरकूल्ड डोम में 3 हजार उद्योगपति और डेलीगेट्स बैठ सकेंगे। मुख्य डोम के पास पीएम लाउंज और सीएम लाउंज भी बनाया गया है। दो मंजिला लाउंज में नीचे पीएम लाउंज और प्रथम तल पर सीएम लाउंज बनाया जा रहा है। लाउंज में पेड़ और मिट्टी के हट बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: एमपी में कर्मचारियों के वेतन पर संकट, वित्त विभाग के नए आदेश ने लगाया अड़ंगा

मानव संग्रहालय में पीएम नरेंद्र मोदी के लिए घास की एक खास कुटिया बनाई जा रही है। मध्यप्रदेश का राजकीय पेड़ यानि बरगद का एक कृत्रिम वृक्ष भी बनाया जा रहा है। पीएम मोदी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 23 तारीख को ही यह पूरा एरिया स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानि एसपीजी अपने सुरक्षा घेरे में ले लेगी। एसपीजी के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को भी यहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
जीआईएस Global Investors Summit GIS में दुनिया भर के देशों के उद्योगपतियों के साथ ही अमेरिका सहित कई इंटरनेशनल डेलीगेट्स भी शिरकत करेंगे। 15 देशों के 500 डेलीगेट्स समिट में शामिल होंगे। इनके लिए अलग एयरकूल्ड डोम बनाया जा रहा है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में पीएम नरेंद्र मोदी के लिए बना रहे घास की कुटिया, GIS में बड़े उद्योगपतियों के साथ रहेंगे प्रधानमंत्री

ट्रेंडिंग वीडियो