scriptअतिक्रमण पर सख्ती, कोर्ट का स्टे ऑर्डर भी नहीं मान रहे अफसर, ढहा रहे मकान-दुकान | Many houses and shops were demolished in the colony in Bhopal | Patrika News
भोपाल

अतिक्रमण पर सख्ती, कोर्ट का स्टे ऑर्डर भी नहीं मान रहे अफसर, ढहा रहे मकान-दुकान

Bhopal News- एमपी की राजधानी भोपाल की एक कॉलोनी में मंगलवार को कई मकान दुकान तोड़ दिए गए।

भोपालMay 13, 2025 / 09:57 pm

deepak deewan

Many houses and shops were demolished in the colony in Bhopal

Bhopal colony encroachment

Bhopal News- एमपी की राजधानी भोपाल की एक कॉलोनी में मंगलवार को कई मकान दुकान तोड़ दिए गए। नारियल खेड़ा की फिजा कॉलोनी में यह कार्रवाई की गई। प्रशासन की टीम जैसे ही पहुंची, कॉलोनी में हंगामा मच गया। लोगों ने हाईकोर्ट का स्टे आर्डर दिखाते हुए कार्रवाई का विरोध किया। इसके बावजूद कई मकान, दुकान ढहा दिए गए हालांकि ज्यादा विरोध होने पर अधिकारियों ने कार्रवाई रोक दी और वापस लौट गए। कार्रवाई के दौरान मौके पर तीन पुलिस थानों का बल तैनात किया गया था।
बैरागढ़ एसडीएम रविशंकर राय के साथ नगर निगम की टीम कॉलोनी पहुंची और मकान, दुकान ढहाने लगी। इस पर लोगों ने विरोध किया और अधिकारियों को कोर्ट का स्टे ऑर्डर दिखाया। इसके बावजूद टीम ने 4 दुकानें तोड़ दी। बाद में अधिकारी वापस चले गए।
यह भी पढ़ें

चकमा देकर भागे पूर्व विधायक को पुलिस ने पकड़ा, किया गिरफ्तार, बयानों से भड़के लोग


कोर्ट ने 16 जून तक के लिए स्टे दे दिया था

बता दें कि फिजा कॉलोनी में करीब 4 दशक पहले बिल्डर ने प्लाट बेचे थे जिनपर मकान और दुकानें बन गई। इस बीच एक महिला ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए यहां की जमीन में हेराफेरी का आरोप लगाया। वह कोर्ट में केस भी जीत गई। यहां के निवासी भी हाईकोर्ट पहुंचे और कुछ समय देने की मांग की। इस पर कोर्ट ने 16 जून तक के लिए स्टे दे दिया था।

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मामला

कार्रवाई करने पहुंचे एसडीएम रविशंकर राय ने बताया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मामला था जिसपर बाकायदा नोटिस भी दिए गए थे। कोर्ट के आदेश पर ही एक अन्य कार्रवाई भी की गई।

Hindi News / Bhopal / अतिक्रमण पर सख्ती, कोर्ट का स्टे ऑर्डर भी नहीं मान रहे अफसर, ढहा रहे मकान-दुकान

ट्रेंडिंग वीडियो