बैरागढ़ एसडीएम रविशंकर राय के साथ नगर निगम की टीम कॉलोनी पहुंची और मकान, दुकान ढहाने लगी। इस पर लोगों ने विरोध किया और अधिकारियों को कोर्ट का स्टे ऑर्डर दिखाया। इसके बावजूद टीम ने 4 दुकानें तोड़ दी। बाद में अधिकारी वापस चले गए।
कोर्ट ने 16 जून तक के लिए स्टे दे दिया था
बता दें कि फिजा कॉलोनी में करीब 4 दशक पहले बिल्डर ने प्लाट बेचे थे जिनपर मकान और दुकानें बन गई। इस बीच एक महिला ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए यहां की जमीन में हेराफेरी का आरोप लगाया। वह कोर्ट में केस भी जीत गई। यहां के निवासी भी हाईकोर्ट पहुंचे और कुछ समय देने की मांग की। इस पर कोर्ट ने 16 जून तक के लिए स्टे दे दिया था।
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मामला
कार्रवाई करने पहुंचे एसडीएम रविशंकर राय ने बताया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मामला था जिसपर बाकायदा नोटिस भी दिए गए थे। कोर्ट के आदेश पर ही एक अन्य कार्रवाई भी की गई।