scriptमझगवां पुल का हिस्सा ढहा, यातायात रोका | Mjgwan part of the bridge collapsed, traffic stopped | Patrika News
भोपाल

मझगवां पुल का हिस्सा ढहा, यातायात रोका

मझगवां में बैनगंगा नदी पर बने अंग्रेजों के जमाने के पुल का एक हिस्सा ढह जाने से सोमवार को बड़े वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

भोपालNov 03, 2015 / 11:34 am

Prashant Sahare

सिवनी. मझगवां में बैनगंगा नदी पर बने अंग्रेजों के जमाने के पुल का एक हिस्सा ढह जाने से सोमवार को बड़े वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। इससे कहानी-धनौरा से पलारी-केवलारी की ओर यातायात ठप पड़ गया है। केवल दोपहिया वाहनों को निकलने दिया जा रहा है। अंग्रेजों के जमाने के इस पुल के नीचे का एक हिस्सा रेत भरे डंपरों की पिछले कुछ समय से जारी धमाचौकड़ी से ढह गया। इससे बसों का आवागमन भी ठप पड़ गया है, जो सैकड़ों लोगों के लिए परेशानी का सबब बनेगा।

Hindi News / Bhopal / मझगवां पुल का हिस्सा ढहा, यातायात रोका

ट्रेंडिंग वीडियो