script50 से ज्यादा बेनामी संपत्तियों का राज खुला, 30 को भेजा नोटिस, बढ़ सकती है सौरभ शर्मा की रिमांड | more than 50 benami properties Secret of revealed Lokayukta 30 notice issued | Patrika News
भोपाल

50 से ज्यादा बेनामी संपत्तियों का राज खुला, 30 को भेजा नोटिस, बढ़ सकती है सौरभ शर्मा की रिमांड

Saurabh Sharma on Remand: मध्य प्रदेश परिवहन विभाग (RTO) के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में बड़ा खुलासा, 50 से ज्यादा बेनामी संपत्तियों का राज खुला, लोकायुक्क्त ने 30 से ज्यादा को भेजा नोटिस, सौरभ नहीं कर रहा जांच में सहयोग, अब इन 30 से पूछताछ की है तैयारी…

भोपालFeb 03, 2025 / 12:12 pm

Sanjana Kumar

Saurabh Sharma on Remand

Saurabh Sharma on Remand: 50 से ज्यादा बेनामी संपत्तियों का चौकाने वाला खुलासा, 30 को भेजा नोटिस

Saurabh Sharma on Remand: मध्य प्रदेश आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) के मामले में हर दिन नया खुलासा हो रहा है। अब 50 से ज्यादा बेनामी संपत्तियों को लेकर नया खुलासा हुआ है। जिसके तहत लोकायुक्त (Lokayukta) ने 30 से ज्यादा लोगों को नोटिस भेजा है। इन बेनामी संपत्तियों का खुलासा 7 दिन के लिए रिमांड पर लिए गए सौरभ और उसके राजदार चेतन, शरद ने किया है। लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) की रिमांड का आज छठवां दिन है। अब लोकायुक्त पुलिस इन सभी लोगों से पूछताछ की तैयारी कर रही है।

क्या है मामला

दरअसल लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा की 50 से ज्यादा संपत्तियों का खुलासा किया है। इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर शहरों की संपत्तियां शामिल हैं। जांच में पता चला है कि सौरभ ने कई संपत्तियां अपने करीबियों के नाम पर रजिस्टर्ड करवा रखी हैं। इस लिस्ट में 30 से ज्यादा करीबियों के नाम हैं। मामले में सभी को नोटिस भेजा गया है। इन सभी से पूछताछ की जाएगी। बता दें कि सौरभ शर्मा की रिमांड कल 4 फरवरी मंगलवार को खत्म हो जाएगी। लेकिन सौरभ इन संपत्तियों को लेकर जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। जिसके बाद लोकायुक्त ने 30 लोगों को नोटिस भेजा है।

भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में मिले दस्तावेज

बता दें कि छापेमारी के दौरान सौरभ के घर और दफ्तर से भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में स्थित संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। इनमें से ज्यादातर संपत्तियां उसके रिश्तेदारों और करीबियों के नाम पर हैं। लेकिन ऑरिजनल रजिस्ट्री सौरभ के पास ही मिली हैं। सौरभ की कई संपत्तियों की पावर ऑफ अटॉर्नी भी दूसरे लोगों के नाम पर की गई थीं।

कल खत्म हो जाएगी या बढ़ेगी सौरभ की रिमांड?

बता दें कि सौरभ शर्मा की 7 दिन की रिमांड कल 4 फरवरी मंगलवार को खत्म हो जाएगी। जिसके बाद तीनों सौरभ, चेतन और शरद को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले में लगातार हो रहे खुलासे के बाद संभावना यही है कि लोकायुक्त पुलिस सौरभ, चेतन और शरद की रिमांड और बढ़ा सकती है।

Hindi News / Bhopal / 50 से ज्यादा बेनामी संपत्तियों का राज खुला, 30 को भेजा नोटिस, बढ़ सकती है सौरभ शर्मा की रिमांड

ट्रेंडिंग वीडियो