scriptMP Board 10th 12th Result: 10 मई से पहले जारी होगा एमपी बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे करें चेक | MP Board 10th 12th results will be released before 10 may, seep update | Patrika News
भोपाल

MP Board 10th 12th Result: 10 मई से पहले जारी होगा एमपी बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

MP Board Class 10th-12th Result : मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन(MPBSE) अगले कुछ दिनों में रिजल्ट नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। इसमें 10वीं, 12वीं के परिणाम की तारिख और समय के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी और निर्देश जारी किया जाएगा।

भोपालMay 02, 2025 / 02:07 pm

Avantika Pandey

MP Board Class 10th-12th Result

MP Board Class 10th 12th Result

MP Board 10th 12th Result: प्रदेश के लाखों स्टूडेंट अपने रिजल्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं फरवरी से मार्च के दौरान आयोजित की गई थी। इसमें प्रदेश के 17 लाख बच्चे शामिल हुए थें। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में 10 मई से पहले रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए थे। अब मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन(MPBSE) अगले कुछ दिनों में रिजल्ट नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। इसमें 10वीं, 12वीं के परिणाम की तारिख और समय के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी और निर्देश जारी किया जाएगा।
ये भी पढें – UP Board का रिजल्ट घोषित, एमपी में इस दिन जारी होंगे 10वीं-12वीं के परिणाम

10 मई से पहले रिजल्ट जारी करने के निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में 10 मई से पहले रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए थे। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अगले कुछ ही दिनों में 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी। नतीजे घोषित होने के बाद एमपी बोर्ड रिजल्ट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकेगा।

माशिमं सचिव ने दी जानकारी

माशिमं(MP Board Class 10th-12th Result ) के सचिव डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी के अनुसार प्रदेशभर के 52 केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य पूरी हो चुकी है। साथ ही रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया भी शुरू है। उम्मीद है कि मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
भी पढें – MP Board Result 2025: कॉपियों की जांच पूरी, इस दिन आएगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक

वेबसाइट से ऐसे करें चेक

अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले MPBSE के आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं ।
होमपेज पर ‘MP Board 10th/12th Result’ के लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर और एपलीकेशन नंबर डोले।
‘Submit’ पर क्लिक करें, जिसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

ऐप से ऐसे करें चेक

सबसे पहले Google Play Store से MPBSE मोबाइल एप इंस्टाल करें
ऐप खोलें और ‘अपना रिजल्ट जानें’ विकल्प पर टैप करें
फिर अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालें
जानकारी सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा

SMS से भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

10वीं के लिए: अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में MPBSE10 (रोल नंबर) टाइप करें और इसे 56263 पर भेंज दें।
12वीं के लिए: मोबाइल के मैसेज बॉक्स में MPBSE12 (रोल नंबर) टाइप करें और इसे 56263 पर भेंज दें।

Hindi News / Bhopal / MP Board 10th 12th Result: 10 मई से पहले जारी होगा एमपी बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

ट्रेंडिंग वीडियो