scriptविश्व चैंपियन बनीं एमपी की बेटियां, भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट में बिखेरा जलवा, आज इन पर नजर | MP Daughters became world champions in Indian womens under 19 cricket and National Games 2025 | Patrika News
भोपाल

विश्व चैंपियन बनीं एमपी की बेटियां, भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट में बिखेरा जलवा, आज इन पर नजर

MP News: विश्व चैंपियन भारतीय महिला अंडर-19 टीम में इंदौर की बेटी आयुषी और ग्वालियर की वैष्णवी ने बिखेरा जलवा, उधर 38वें राष्ट्रीय खेलों में भोपाल की आशी ने तोड़ा निशानेबाजी का रिकॉर्ड, आज इन खेलों पर नजर…

भोपालFeb 03, 2025 / 03:01 pm

Sanjana Kumar

MP News

MP News Sports: दक्षिण अफ्रीका को मात देकर अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली टीम में शामिल थीं इंदौर की आयुषी शुक्ला और ग्वालियर की वैष्णवी शर्मा, इधर नेशनल गेम्स में नया शूटिंग रिकॉर्ड बनाने वाली भोपाल की आशी चौकसे कोच जॉयदीप करमाकर के साथ.

MP News: विश्व चैंपियन भारतीय महिला अंडर-19 टीम में इंदौर की बेटी आयुषी और ग्वालियर की वैष्णवी शर्मा का बड़ा योगदान रहा। आयुषी ने दमदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया को मजबूती दी। फाइनल मुकाबले में उन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट लिए। वहीं ग्वालियर की वैष्णवी शर्मा भी विजेता टीम का न सिर्फ हिस्सा रहीं बल्कि दमदार प्रदर्शन से टीम को मजबूती दी।

इधर राष्ट्रीय खेलों में भोपाल की आशी ने बनाया नया शूटिंग रिकॉर्ड

उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेल में भोपाल की शूटर आशी चौकसे ने शूटिंग के पुराने रिकॉर्ड धराशायी कर दिए। रविवार को 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन महिला वर्ग के क्वालीफिकेशन राउंड में आशी ने 598 के साथ फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने 2023 के आइएसएसएफ नेशनल चैंपियनशिप में सिफ्ट कौर सामरा के 594 अंक को पीछे छोड़ किसी भी भारतीय शूटर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी 2 अंक ज्यादा है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता न होने के कारण इसे आधिकारिक वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं माना जाएगा।

आज स्वर्ण पदक के लिए मैदान में उतरी आशी

अब आशी आज स्वर्ण पदक जीतने उतरी हैं। वहीं राष्ट्रीय खेल में प्रदेश की पुरुष स्क्वैश टीम का सफर रविवार को कांस्य पदक के साथ समाप्त हुआ। पुरुष टीम को सेमीफाइनल में तमिलनाडु के हाथ 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही मप्र ने पदक तालि

आज इन खेलों पर नजर

एमपी के खिलाड़ी आर्चरी, बास्केटबॉल, लॉन बॉल, शूटिंग, स्क्वैश, बॉक्सिंग, योगासन, स्विमिंग, रोइंग, ट्रैक साइकलिंग और एक्वेटिक्स में पदकों के लिए मुकाबला करेंगे। क्वालिफाइंग राउंड में रिकॉर्ड प्रदर्शन के बाद सबकी निगाहें आशी पर होंगी। वहीं एक मीटर स्प्रिंग बोर्ड डाइविंग में पलक शर्मा भी पदक के प्रदर्शन करेंगी।

Hindi News / Bhopal / विश्व चैंपियन बनीं एमपी की बेटियां, भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट में बिखेरा जलवा, आज इन पर नजर

ट्रेंडिंग वीडियो