scriptजबरदस्त फायदा, पहली बार नौकरी करने वालों को सरकार देगी 15 हजार रुपए, जानें क्या है ELI योजना | MP Government ELI Scheme for Youth First Time Job 15000 Rupees in bank Account | Patrika News
भोपाल

जबरदस्त फायदा, पहली बार नौकरी करने वालों को सरकार देगी 15 हजार रुपए, जानें क्या है ELI योजना

MP Government ELI Scheme: मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा ऐलान, पहली बार जॉब करने वाले युवाओं को मिलेगा जबरदस्त फायदा, रोजगार को लेकर प्रोत्साहन बढ़ाने शुरू हुई एंप्लाय लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (ELI Scheme), जानें किन युवाओं को मिलेगा लाभ, कैसे मिलेंगे 15 हजार रुपए…

भोपालJul 05, 2025 / 09:00 am

Sanjana Kumar

MP Government ELI Scheme

MP Government ELI Scheme

MP Government ELI Scheme: अब पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को सरकार अपनी ओर से 15 हजार रुपए प्रदान करेगी। रोजगार के प्रति प्रोत्साहन बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने इंप्लाय लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (ELI Scheme) शुरू की है। यह स्कीम एक जुलाई से लागू हो गई है। उन युवाओं को इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जो पहली बार नौकरी करने जा रहे हैं।
क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ग्वालियर (क्षेत्र) सत्यवर्धन गौतम ने बताया कि भारत सरकार की ईएलआई स्कीम उन पांच योजनाओं के पैकेज का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत भारत सरकार युवाओं के कौशल विकास, रोजगार आदि चीजों पर काम करेगी।
ये भी पढ़ें: भोपाल के बाद, इंदौर ब्रिज पर ‘360 डिग्री’ की गड़बड़ी, 40 करोड़ का पुल ‘कमजोर’

दो किस्तों में मिलेंगे 15 हजार रुपए

स्कीम के अंतर्गत पहली बार नौकरी ज्वॉइन करने के बाद 15 हजार रुपए दो किस्तों में दिए जाएंगे। यही नहीं, कंपनी को भी सरकार की ओर से प्रत्येक कर्मचारी के ज्वॉइन करने पर पैसे दिए जाएंगे।

नौकरी पर रखने वाली कंपनी को भी होगा मुनाफा

कर्मचारी के 10 हजार रुपए तक के वेतन पर कंपनी को एक हजार रुपए मिलेंगे। 10 से 20 हजार रुपए तक के वेतन पंर दो हजार का लाभ कंपनी को होगा। वहीं 20 हजार से एक लाख रुपए तक वेतन पर कंपनी को तीन हजार रुपए का लाभ मिलेगा। इस स्कीम का लाभ देश का कोई भी युवा ले सकता है, जो पहली बार नौकरी ज्वॉइन करेगा।

जानें किसे मिलेगा फायदा

इस स्कीम का लाभ उन्हीं युवाओं को मिलेगा, जिनका वेतन एक लाख रुपए से कम होगा। ईपीएफओ से जुड़े कर्मचारी ही इस स्कीम का लाभ उठा सकेंगे।

योजना का लाभ लेने करना होगा ये काम

योजना का लाभ लेने के लिए कर्मचारी को कम से कम छह महीने काम करना होगा। इसके साथ ही कर्मचारी जिस कंपनी में काम करने जा रहा है, उस कंपनी को ईपीएफओ के अंतर्गत रजिस्टर्ड भी होना चाहिए।

Hindi News / Bhopal / जबरदस्त फायदा, पहली बार नौकरी करने वालों को सरकार देगी 15 हजार रुपए, जानें क्या है ELI योजना

ट्रेंडिंग वीडियो