scriptबजट सत्र से पहले 6 हजार करोड़ का कर्ज लेगी मोहन सरकार | MP Government take loan of Rs 6 thousand crore before the budget session | Patrika News
भोपाल

बजट सत्र से पहले 6 हजार करोड़ का कर्ज लेगी मोहन सरकार

MP Government take loan of Rs 6 thousand crore before the budget session राज्य सरकार 10 मार्च से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले एक बार फिर कर्ज लेने जा रही है। यह छह हजार करोड़ का होगा।

भोपालFeb 16, 2025 / 08:55 am

Avantika Pandey

MP Government Loan

MP Government Loan

MP Government Loan : मध्यप्रदेश सरकार 10 मार्च से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले एक बार फिर कर्ज लेने जा रही है। यह छह हजार करोड़ का होगा। दो-दो हजार करोड़ की तीन किस्तों में 20 फरवरी को लिया जाएगा। एक कर्ज 12 साल के लिए, दूसरा 15 साल एवं तीसरा कर्ज 23 साल के लिए लिया जाएगा। उधर, पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश दिन पर दिन कर्ज के दलदल में डूबता जा रहा है। प्रदेश पर 4.10 लाख करोड़ का कर्ज हो चुका है। भाजपा सरकार की कर्ज(MP Government Loan) लेने की इस नीति से प्रदेश बड़े राजकोषीय संकट की ओर बढ़ रहा है।
ये भी पढें – पांच जिलों को जोड़कर बनेगा 9000 किमी का औद्योगिक क्षेत्र: सीएम

कब-कब एमपी सरकार ने लिया कर्ज

  • 23 जनवरी 2024 – 2500 करोड़ रुपये का कर्ज
  • 6 फरवरी 2024 – 3000 करोड़ रुपये का कर्ज
  • 27 फरवरी 2024 -5000-5000 करोड़ रुपये के दो लोन
  • 26 मार्च 2024 – 5000 करोड़ रुपये का लोन
  • 6 अगस्त 2024 – दो किस्तों में 5000 करोड़ रुपये का लोन
  • 27 अगस्त 2024-14 और 21 साल के लिए 5000 करोड़ रुपये का कर्ज
  • 24 सितंबर 2024 – 2500-2500 करोड़ रुपये का कर्ज (12 और 19 साल के लिए)
  • 8 अक्टूबर 2024 – 5000 करोड़ रुपये का लोन (11 और 19 साल के लिए)
  • 26 नवंबर 2024 – स्टॉक गिरवी रखकर 5000 करोड़ रुपये बाजार से उठाए
  • 19 दिसंबर 2024 – 5000 करोड़ रुपये
  • 1 जनवरी 2025 – 5000 करोड़ रुपये
  • एमपी सरकार पर कुल लोन(MP Government Loan) 4.80.976 करोड रुपये

जीतू पटवारी ने कही ये बात

Hindi News / Bhopal / बजट सत्र से पहले 6 हजार करोड़ का कर्ज लेगी मोहन सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो