script24 साल की साली के कमरे में पहुंचा जीजा तो देखकर रह गया दंग… | mp news 24 year old woman found dead in a Room in suspicious condition | Patrika News
भोपाल

24 साल की साली के कमरे में पहुंचा जीजा तो देखकर रह गया दंग…

mp news: शादी के एक साल बाद ही किराए का कमरा लेकर पति से अलग रहने लगी थी…।

भोपालFeb 21, 2025 / 04:49 pm

Shailendra Sharma

bhopal
mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लांबाखेड़ा इलाके में एक 24 साल की महिला की लाश उसके ही कमरे में संदिग्ध हालत में मिली है। महिला शादीशुदा थी लेकिन शादी के एक साल बाद ही पति से अलग हो गई थी और किराए का कमरा लेकर रह रही थी। महिला फोन नहीं उठा रही थी इसलिए उसका जीजा जब कमरे पर पहुंचा तो देखा कि महिला जमीन पर अचेत पड़ी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि महिला ने खुदकुशी की है।

शादी के एक साल बाद पति से अलग हुई

भोपाल के लांबाखेड़ा इलाके में किराए के कमरे में रहने वाली 24 साल की आरती कुशवाहा की लाश उसके ही कमरे में संदिग्ध हालत में मिली है। आरती की शादी 20 साल की उम्र में हो गई थी लेकिन शादी के एक साल बाद ही पति-पत्नी में विवाद हो गया और आरती अलग किराए का कमरा लेकर रहने लगी थी। वो समूह लोन दिलाने का काम करती थी। आरती के फोन न उठाने पर परिजन ने भोपाल में ही रहने वाले उसके जीजा को सूचना दी थी। जिसके बाद जीजा कमरे पर पहुंचा तो कमरे में आरती की लाश मिली।

यह भी पढ़ें

एमपी के इस जिले के कलेक्टर-एसपी को नोटिस, 28 फरवरी को बुलाया दिल्ली



खुदकुशी की आशंका

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक रूप से यह मामला जान देने का लग रहा है, लेकिन पुलिस अन्य एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार विदिशा के कड़ैया खेड़ा गांव की आरती कुशवाह लांबाखेड़ा में किराए से रहती थी। पुलिस को कमरे से संदिग्ध पदार्थ भी मिला है। जिसके कारण जहर खाककर खुदकुशी कने की आशंका जताई जा रही है।

Hindi News / Bhopal / 24 साल की साली के कमरे में पहुंचा जीजा तो देखकर रह गया दंग…

ट्रेंडिंग वीडियो