कई इलाकों को फायदा
सीएम ने आगे बताया कि परियोजना के प्रभावी होने पर ताप्ती नदी के तहत आने वाले एमपी के 1 लाख 23 हजार हेक्टेयर असिंचित क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा हो सकेगा। वहीं, महाराष्ट्र के 2 लाख 34 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को पानी मिल सकेगा। जिससे बुरहानपुर, नेपानगर, खकनार, खालवा तहसीलों को पानी मुहैया कराया जाएगा। इसके अंतर्गत छिंदवाड़ा को भी फायदा मिलेगा।
राजस्थान और उत्तरप्रदेश के साथ चल रही परियोजना
साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि सरकार बनने के बाद राजस्थान के साथ पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना और यूपी के साथ केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जा रहा है। अब महाराष्ट्र के साथ तीसरी योजना शुरु की जाएगी।