scriptMANIT के दो गुटों में बवाल, देररात पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा | mp news Juniors beat up seniors fiercely in MANIT police had to take charge late in night | Patrika News
भोपाल

MANIT के दो गुटों में बवाल, देररात पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित मैनिट में देररात दो गुटों के बीच मारपीट हो गई।

भोपालFeb 17, 2025 / 04:46 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) से मारपीट का मामला सामने आया है। जहां दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ है। जिसके बाद देररात पुलिस ने कैंपस में पहुंचकर मोर्चा संभाला।
रविवार की रात मैनिट कैंपस में ई-समिट का आयोजन किया गया था। जिसके बाद रात करीब 10 बजे समिट के खत्म होते ही फर्स्ट ईयर के छात्र हॉस्टल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सेकेंड ईयर के छात्रों की बाइक में टक्कर लग गई। इसके बाद दो गुटों में धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। जिसके बाद देखते ही देखते मारपीट शुरु हो गई।
मारपीट की सूचना मिलते ही मैनिट प्रशासन के निदेशक डॉ केके शुक्ला सहित दूसरे प्रोफेसर भी पहुंच गए। उनके द्वारा मारपीट की घटना को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाए। जिसके बाद उनके द्वारा कमला नगर पुलिस को सूचना दी।
कमलानगर टीआई निरुपा पांडे की ओर से बताया गया कैंपस में जब पुलिस पहुंची तो वहां पहुंची तो भारी संख्या में छात्र आपस में भिड़ रहे थे। स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस बल को मौके पर बुलाना पड़ा। उस दौरान छात्रों ने पुलिस जवानों से भी धक्का-मुक्की की। जिसके बाद इन्हें इधर-उधर किया गया।

Hindi News / Bhopal / MANIT के दो गुटों में बवाल, देररात पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो